किसानों के खाते में सीएम शिवराज ने डाली राहत राशि, कहा: हर संकट में जनता के साथ खड़े रहेंगे
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिनों मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के किसानों को सोमवार को बड़ी राहत दी। उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से 19 जिलों के 1 लाख 91 हजार 755 किसानों के खाते में 202 करोड़ 64 लाख रुपए ट्रांसफर किए। साथ ही उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि हर संकट में शिवराज सरकार आपके साथ खड़ी रहेगी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने पहले ही यह सुनिश्चित कर लिया था कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था हो। जब कुछ जगह अतिवृष्टि और बाढ़ का संकट आया तो सबने देखा कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों, विधायकों और सांसदों ने राहत एवं बचाव के लिए बेहतर काम किया। सीएम ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन सभी के प्रयास से हमने आपदा में फंसे लोगों को बोट, हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला, लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम जुटी रही। हम सभी को इस बात की खुशी है कि सभी ग्रामीणों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया कोई जनहानि नहीं हुई।
हर संकट में जनता के साथ खड़ी है सरकारः शिवराज
सीएम शिवराज ने बताया कि आज हम 19 जिले के ग्रामीणों के लिए 202 करोड़ 64 लाख रुपए की राहत राशि दे रहे हैं। इससे पहले पशु हानि, मकान हानि, घरेलू सामग्री समेत अलग-अलग चीजों की भरपाई पर 43 करोड 87 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं। सीएम ने कहा मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है और उसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान है और उस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। भगवान न करे कि कोई संकट आए लेकिन अगर संकट आ भी गया तो हम हर संकट से लोगों को पार निकलेंगे।