CM शिवराज ने दिया वचन जान भले चली जाए प्यार और विश्वास टूटने नहीं दूंगा।

कटंगी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर जिले के कटंगी में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में सहभागिता कर ₹548 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को अनेक सौगातें दीं।सीएम ने कहा कटंगी की जनता ने जो प्यार और विश्वास मुझे दिया है, मैं वचन देता हूं कि जान भले ही चली जाए, लेकिन आपका प्यार और विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा।कार्यक्रम में पहुंची बहनों से सीएम ने कहा कि बहने किसी से पीछे नहीं रहना चाहिए उनको भी राजनीति में आगे बढ़ना चाहिए बहनें भी राजनीति में अपना नाम कमा पाएं, इसलिए हमने फैसला किया था कि स्थानीय निकाय के जितने भी चुनाव होंगे, उनमें 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी।मेरी लाडली बहनों के खाते में पैसा डाल रहा हु ताकि उनको भी सम्मान मिले इसीलिए “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना”योजना बनाई और 1 हजार रूपए उनको दे रहा हुं।सीएम ने कहा ये राशि केवल ₹1 हजार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे हम धीरे-धीरे बढ़ाते हुए ₹3 हजार तक ले जाएंगे।भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत नल से हर घर जल पहुँचाया जा रहा है इतना ही नही हमने शासकीय नौकरियों में भर्ती करने के साथ-साथ स्व-रोजगार की कई योजनाएं मध्यप्रदेश में निरंतर चल रही हैं।युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमने “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ” योजना भी लॉन्च कर दी है।