CM शिवराज ने किया भाजपा के बूथ विजय संकल्प अभियान का शंखनाद
सीएम शिवराज ने भाजपा के बूथ विजय संकल्प अभियान का शंखनाद किया। सीएम ने भोपाल के बूथ क्रमांक 1260 पर पहुंच कर लोगों से संवाद किया।उन्होनें इस दौरान निकाय चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। सीएम बोले भाजपा के पार्षद और मेयर उम्मीदवार को विजयी बनाएं हर बूथ पर भाजपा का प्रत्याशी कमल का फूल है। वार्ड और नगरों के विकास के लिये भाजपा को जितायें, ताकि गरीब कल्याण की योजनाएं लोगों तक बेहतर ढ़ंग से पहुंचें।
सीएम ने कहा कि मैंने स्वयं वार्ड क्रमांक 47 के बूथ क्रमांक 1260 की बैठक ली है। हमारे बूथ समिति के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की है, और बूथ समिति के सदस्यों को काम का बटवारा कियाया है। बूथ कमेटी के सदस्यों ने यह संकल्प लिया है कि हमारे बूथ पर हम भारतीय जनता पार्टी का पार्षद और मेयर का जो भी उम्मीदवार होगा उसको हम विजयी बनाएंगे। ये भारतीय जनता पार्टी है।जिसका उम्मीदवार कमल का फूल है। हमारे प्रत्याशी अभी घोषित नहीं हुए, लेकिन काम आज पूरे प्रदेश में चालू हो गया, क्योंकि हम विचार के लिए काम करने वाले जनता की सेवा के लिए, विकास के लिए काम करने वाली पार्टी है।
सीए ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में तेजी से देश आगे बढ़ रहा है। और मध्यप्रदेश की सरकार ने भी विकास और जनता के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ये डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री जी, केंद्र सरकार और यहाँ प्रदेश में हमारी सरकार ये वार्ड का विकास भी करेगी, ये नगर का विकास भी करेगी। ये सब योजनाएं विशेषकर गरीबों के कल्याण की योजनाएं, कोई परिवार ऐसा नहीं है जिस तक हमारी गरीब कल्याण की योजनाएं ना पहुंची हो।
आखिर में सीएम ने कहा उन योजनाओं को बेहतर ढंग से तभी पहुंचाया जा सकता है जब भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय निकायों में लोग जीतकर आए। इसलिए आज मैं सम्पूर्ण प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं को भी बधाई देता हूँ कि उन्होंने आज से काम प्रारंभ कर दिया है। हर बूथ का कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर डट गया है। अपना बूथ जिताने के लिए, सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने के लिए, जनता से संपर्क और संवाद के लिए और मेरा सौभाग्य ये है कि एक बूथ की बैठक में आया हूँ।