CM शिवराज ने संबल योजना 2.0 के पोर्टल का किया शुभारंभ, बोले- गरीबों के आंसू पोंछ दिए तो भगवान के दर्शन होंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज संबल योजना 2.0 का आगाज़ किया। इसके अंतर्गत राज्य सरकार में संबल योजना से और अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने और योजना को नया स्वरूप देते हुए संबल योजना 2.0 का आगाज़ हुआ। गौरतलब है कि सीएम शिवराज ने संबल योजना में 25 हजार 982 श्रमिक परिवारों को 551 करोड़ 16 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता और निर्माण श्रमिकों के 1036 परिवारों को 22 करोड़ 23 लाख रूपये की सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की।
सीएम ने अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि दुर्भाग्य से कांग्रेस औऱ कमलनाथ की सरकार आ गई और उन्होंने संबल योजना बंद कर दी थी।मैं सभी गरीब भाई-बहनों से कहना चाहता हूं- संबल योजना हमने फिर से शुरू कर दी है। आज का दिन गरीबों, किसानों, महिलाओं के लिए इतिहासिक दिन है। यह योजना 2018 में बनी लेकिन बीच में कॉंग्रेस की सरकार आ गई ये योजना बंद कर दी गई हमने गरीबों का पंजीयन किया था कोई भी हो किसी भी समाज का हो यह योजना किसी एक जाति के लिए नहीं थी सभी के लिए थी। हमने रजिस्ट्रेशन का अभियान चलाया। लोगों के आवेदन लिए रजिस्ट्रेशन किया, कार्ड बना के दिए। और युद्ध स्तर पर योजना का लाभ देना हमने शुरू किया था। लेकिन दुर्भाग्य था प्रदेश का, सरकार बदल गई। और जब दूसरी कांग्रेस की सरकार आई तो उसने योजना ठंडे बस्ते में डाल दी।
गरीबों के साथ होगा न्याय
सीएम ने कहा कि जितने भी गरीब भाई बहन है अब तो हम तेंदूपत्ता तोड़ने वालों को भी हम शामिल कर रहें हैं। असंचित मजदूर भी शामिल कर रहें हैं सुनना और सभी को बता देना। सारे गरीब अब इस योजना में फिर से शामिल किए जा रहे हैं। जो नाम काट दिए गए थे अब हम फिर से ऑनलाइन आवेदन दे कर इन नामों को जोड़ेंगे। गरीब के साथ किसी भी कीमत पर अन्याय नहीं होने दिया जायेगा।
कैेसे करें आवेदन
सीएम ने बताया कि संबल योजना में आवेदन आवेदन एमपी ऑनलाइन केंद्रों पर, नागरिक सुविधा केंद्रों के माध्यम से दिया जा सकता है। आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हैं। बता दें, नवीन पंजीयन शुरू हो रहा है फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। जिन भाइयों बहनों को लग रहा है कि, हमारे साथ अन्याय हुआ है। तो आप चिंता न करें आवेदन दे दें हम उसका परीक्षण करेंगे। जिनके नाम जोड़े जाने चाहिए वो, सारे नाम जोड़ दिए जायेंगे।
मजदूरी करने वाली गर्भवती महिलोओ को मिलेंगे 12 हजार
सीएम ने अपने बचपन की घटना सुनाते हुए कहा कि मेरे बहनों और भाइयों मैंने बचपन में देखा था। गरीब बहन जब बेटा-बेटी को जन्म देती थी तो हफ्ते भर भी आराम करने का मौका नहीं मिलता था। बेटा बेटी को जन्म देने से 2-4 दिन पहले तक मजदूरी करती रहती थी। जन्म देने के बाद, अपनी मासूम बेटा-बेटी को गोद में लेकर फिर मजदूरी करने चली जाती थी। संबल योजना में हमने तय किया है जन्म देने से पहले बहन को 4 हजार रुपए दिए जाएंगे। जन्म देने के बाद 12 हजार रुपए कुल 16 हजार रुपए दिए जाएंगे ताकि मेरी बहन घर रहकर आराम करे! उसे पोषण आहार भी मिल जाए वो लड्डू भी खा ले क्योंकि शरीर में ताकत के लिए ये जरूरी है।
प्रत्येक व्यक्ति तक संबल योजना पहुंचाएंगे
सीएम ने बताया कि हर ग्राम पंचायत में हर नगरपालिका में सूचना देने की व्यवस्था करें। गांव में भी सूचना ध्वनि पीठ के द्वारा दी जा सकती है। पंचायत अपने ढंग से दे सकती है। सरकार भी विज्ञापन जारी करेगी। टीवी पे भी हम जारी करेंगे। रेडियो पे भी जारी करेंगे। ताकि आवेदन देने की जानकारी सबको हो जाए। जिनका नाम नहीं जुड़ा, या पहले कट गया था या आज 18 से ज्यादा उम्र, 18 के बाद हुई है तो इन सबके नाम जोड़ दिए जाएंगे।
भगवान की पूजा अगर करनी तो मुझे पता नहीं मंदिर में जा के दर्शन करोगे तो वो मिलेगा की नहीं मिलेगा। तीज त्योहारों के व्रत और उपवास रखेंगे तो नारायण दर्शन देगा कि नहीं देगा, मैं नहीं जानता। लेकिन अगर दीनों की सेवा कर ली, दुखियों की सेवा कर ली, अगर गरीबों की आँखों के आंसू पोंछ दिए तो गरीबों की आखों मैं तुम्हें साक्षात् भगवान के दर्शन होंगे। ये गरीब ही हमारा भगवान है, दरित्री हमारा नारायण है। इसकी सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है। और ये मानकर हमने यह संभव योजना फिर से नए रूप में लागू करने का फैसला किया है।