बालाघाट कलेक्टर-एसपी को सीएम शिवराज की हिदायत: भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं आनी चाहिए

भोपाल। एमपी के सीएम शिवराज लगातार प्रत्येक जिले की समीक्षा कर रहे हैं। आज उन्होंने बालाघाट जिले की समीक्षा की और वहां चल रही योजनाओं की प्रोग्रेस के बारे में कलेक्टर, एसपी और जनप्रतिनिधियोें से जानकारी ली। सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यह ध्यान रखा जाए की कहीं पर भ्रष्टाचार न हो। उन्होंने अधिकारियों को लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने और फीडबैक सिस्टम दुरूस्त करने की बात कही। सीएम ने पीएम आवास योजना, स्वामित्व योजना और राशन वितरण के क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में जुडे बालाघाट कलेक्टर एसपी से सीएम शिवराज सिंह चैहान ने पीएम आवास योजना के तहत बन रहे आवासों की वर्तमान स्थिति जानी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बन रहे पीएम आवासों के लिए सस्ती रेत उपलब्ध करवाएं, साथ ही यह भी ध्यान रखें कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार न हो। उन्होंने अधिकारियों को स्वयं समय-समय पर कार्य की मानीटरिंग करने के निर्देश दिए और कहा कि हम खुद ट्रैकर से ट्रैक से करते हैं कि एक महीने में कितने आवासों का काम पूर्ण हुआ इसलिए ध्यान रखें की टारगेट समय पर पूरा हो। सीएम ने अधिकारियों से आवास प्लस योजना की भी प्रोग्रेस की जानकारी ली।
बिजली आपूर्ति बहाल बनाए रखेंः सीएम
सीएम शिवराज ने अधिकारियों से जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति जानी। साथ ही यह भी कहा कि कई बार हमारे पास तक भी बिजली संबंधी शिकायतें आ जाती है, व्यवस्था ठीक कीजिए मंत्री के साथ बैठकर हल निकालें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को शिविर लगाकर जनता से संवाद करने के निर्देश दिए। सीएम ने जिले में पीडब्ल्यूडी और पेयजल के कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की।
जनता की संतुष्टि का प्रतिशत बढाने पर दें जोर
बैठक में सीएम शिवराज ने कहा हमारी कोशिश है कि जनता की संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाए, इसलिए अगर हम चीजों, स्थितियों को विश्लेषण करेंगे तो समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। बैठक में मौजूद गौरीशंकर बिसेन ने सीएम से बालाघाट में नया बायपास बनाने की मांग की। वहीं बालाघाट कलेक्टर ने सीएम को बताया कि जिले में मनरेगा, 21 वाहानों से राशन वितरण व्यवस्था और पीएम आवास योजना को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।