एक्शन में सीएम शिवराज: दिव्यांग से मारपीट मामले में इंदौर एडीएम को हटाया

- सरेआम युवक पर हमला करने वाले वसूलीबाज पर भोपाल सीपी को दिए कार्रवाई के निर्देश
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर आपात बैठक बुलाई। सीएम ने भोपाल के न्यू-मार्केट में 500 रूपए की उगाही के लिए सरेआम दुकानदार पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने इंदौर में जनसुनवाई में दिव्यांग से मारपीट के मामले में एडीएम को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। साथ ही उन्होंने बैतूल और गुना के कलेक्टर-एसपी से दुष्कर्म के आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

मंत्रालय में बुधवार सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल, बैतूल, इंदौर और गुना जिले में हुई गंभीर घटनाओं पर तत्काल आपात बैठक बुलाई। बैठक में भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर, कलेक्टर, इंदौर कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र, बैतूल एसपी शिमाला प्रसाद समेत तमाम अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। सीएम ने भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर से सख्त लहजे में कहा कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करें, भोपाल में किसी की इतनी हिम्मत कैसे हो सकती है कि कोई जबरन 500 रूपए मांगे और पैसे न देने पर चाकू से हमला कर दे। पुलिस कमिश्नर ने सीएम को बताया कि यह दोनों वर्षों से त्यौहार के समय न्यू-मार्केट में फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं और कल भी दोनों का दुकान लगाने को लेकर विवाद हुआ था। सीएम ने निर्देश दिए कि चाहे धाराएं बढ़ानी पड़े तो बढ़ाए लेकिन ऐसी कार्रवाई करें कि फिर से कोई इस प्रकार की वारदात को अंजाम देने का न सोचे। वहीं सीएम ने पिछले 1 महीने में राजधानी में बसों में जेबकतरों द्वारा हमला करने के मामलों में पुलिस को गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को जनता से मारपीट का अधिकार नहीं: शिवराज
बैठक में सीएम ने इंदौर कलेक्टर से पूछा कि अखबारों में यह क्या छपा है कि दिव्यांग पर भड़के एडीएम और सिपाही ने पीटा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ऐसा नहीं चलेगा कि कोई अधिकारी-कर्मचारी आम जनता से मारपीट करें बल्कि वह धैर्य पूर्वक जनता की बात सुने। बताया जा रहा है कि मामले में फरियादी दिव्यांग था और अपने दादा की प्रॉपर्टी का नामांतरण कराने का प्रयास कर रहा था। मामले में सीएम ने एडीएम पवन जैन को तत्काल प्रभाव से इंदौर से हटाते हुए भोपाल अटैच कर दिया।
घृणित अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
सीएम ने बैतूल और गुना जिले की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि कोई व्यक्ति शादीशुदा होने के बाद भी अगर किसी दूसरी युवती की जिंदगी तबाह करता है तो यह सबसे घृणित अपराध है। उन्होंने आरोपी को तत्काल पकड़ने और सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। हाल ही में एक बेटी ने जिस प्रकार से आत्महत्या कर अपनी व्यथा लिखी थी वह बहुत दर्दनाक है। सीएम ने मामले में दोषी को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने की बात कही।