बिजली विभाग की समीक्षा बैठक में CM शिवराज ने जताई नाराजगी
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लगातार बैठकों का दौर जारी है। महत्त्वपूर्ण विषयों को लेकर मुख्यमंत्री सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बता दें, इस दौरान बिजली विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है।फीडर सेपरेशन के काम को लेकर उन्होंने कहा कि फीडर सेपरेशन के काम की गुणवत्ता की शिकायतें मिली है, इसे जल्द से जल्द ठीक करें। जनता की समस्याओं को जानें उसके अनुरूप कार्य करें।बिजली विभाग की जनता की ओर से सबसे अधिक शिकायतें आती हैं, यदि जनता हमारे काम से संतुष्ट नहीं तो हमारे काम का मतलब कोई मतलब नहीं है।गंभीरता से काम करें, लापरवाही करने वालों पर कार्यवाई करें।
ऊर्जा विभाग की बैठक में CM शिवराज ने पूछे सवाल
- बिजली की अवैध चोरी की रोकथाम के लिए क्या रणनीति तैयार की है..?
- जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए क्या प्रयास कर रहे हैं?आम जन को कैसे संतुष्ट करेंगे..?
- बेहतर राज्यों के परफॉर्मेंस का अध्ययन कर बेंच मार्किंग कब तक करेंगे..?
- रिफॉर्म हेतु गठित कमेटी पर कितना काम हुआ?
- निचले स्तर पर अधिक समस्याएं होती हैं, शिकायतों की मैपिंग कर उन्हें दूर करने क्या क्या प्रयास किये जा रहे हैं?