टीबी प्रबंधन में नंबर-1 जिला बनने पर सीएम शिवराज ने की अनूपपुर की तारीफ

- एक जिला एक उत्पाद के काम में तेजी लाने के दिए निर्देश।
भोपाल। मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिलों में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने के लिए सीएम शिवराज रोजाना समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह अनूपपुर जिले की समीक्षा बैठक की। टीबी प्रबंधन में बेहतर काम करके मध्य प्रदेश का नंबर-1 जिला बनने पर सीएम ने अनूपपुर जिला प्रशासन की तारीफ की। शिशु मृत्यु मामले में प्रदेश में 11वे नंबर पर है अनूपपुर। बैठक में एक जिला एक उत्पाद के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। सीएम ने एक जिला एक उत्पाद के कामों में असंतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि इसमें और सुधार करें।
समीक्षा बैठक की शुरुआत सीएम शिवराज ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देकर की। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनूपपुर कलेक्टर, आईजी समेत तमाम जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास के काम समय पर पूर्ण हो और गुणवत्ता पूर्ण हों यही हमारा उद्देश्य है। नर्मदा जी को बचाने के लिए अतिक्रमण रोकना बहुत जरूरी है। बैठक में सीएम ने जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली और पूछा कि अब तक कितने परिवारों तक नल से जल पहुंचाने का कार्य हुआ है। बैठक में बताया गया कि 9435 लोगों को नल कनेक्शन देने का लक्ष्य है जिसमें अबतक 4 हजार लोगों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं। साथ ही 2 जगहों पर अनियमितता की शिकायत मिलने पर ठेकेदारों को नोटिस जारी कर उनका पेमेंट रोक दिया गया है।
ईई द्वारा गलत जानकारी देने पर हुए नाराज
इस दौरान सीएम ने जल जीवन मिशन पर ईई द्वारा गलत तथ्य प्रस्तुत करने पर नाराजगी व्यक्त की और ईई को मौके पर ही माफी मांगने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर आई पानी से संबंधित 82 शिकायतों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा नल जल योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाए ताकि ग्रामीणों के संतुष्टि का स्तर सुधर सके।अबतक सीएम जन सेवा अभियान के तहत 221 शिविर लगाए गए जिसमें कि 11 हजार से अधिक आवेदन आए हैं, अधिकारियों ने सीएम को बताया कि 9600 से अधिक आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है
हर पहलू पर गहनता से ध्यान दें: सीएम
बैठक में सीएम शिवराज ने अधिकारियों से पूछा कि पीएम आवास योजना के शेष बचे हुए पुराने आवासों को भी पूरा करने की कोशिश करें। उन्होंने पूछा कि आवास प्लस की क्या स्थिति है, 7758 आवास बनाने का लक्ष्य था, पात्र सभी लोगों को आवास स्वीकृत हो चुके हैं लेकिन कई जगह अभी भी तकनीकी कारणों से स्वीकृति नहीं हो पाई। तकनीकी कारणों से कोई गरीब वंचित न रहे इस तरह की समस्याओं पर ध्यान दें।
1145 आंगनबाड़ियों को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लिया गोद
सीएम शिवराज ने बताया कि एडॉप्ट इन आंगनवाड़ी अभियान के अंतर्गत जिले के 1145 आंगनवाडी केन्द्रों को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने गोद लिया है। जिले के 190 आंगनवाड़ी केन्द्रों की बाउण्ड्रीवाल बनाने का कार्य जारी है। आंगनवाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन देने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। साथ ही जिले में 107 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाना है, जिनमें से 81 का कार्य आरंभ हो चुका। जिले के गैर कृषि फीडरों से 23.35 घंटे और मिश्रित फीडरों से 21.36 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है।