Damoh में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में शामिल हुए CM शिवराज, हुईं बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं अन्य नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि आज अद्भुत दिन है। आज एक ऐसे महापुरुष ने जन्म लिए जिसने, पिछड़े भाई-बहन और माताओं-बहनों की जिंदगी बदल दी। उनका नाम है महात्मा ज्योतिबा फुले।
महात्मा ज्योतिबा-सावित्री फुले को सीएम ने किया याद
सीएम ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम केवल महात्मा ज्योतिबा फुले को याद नहीं करते, उनके साथ कदम से कदम मिलकर साथ चलने वाली उनकी धर्मपत्नी सावित्री फुले को भी याद करते हैं। दोनों ने मिलकर समाज को एक नई दिशा दिखाई। महिलाओं की शिक्षा के क्षेत्र में सावित्री बाई फुले ने क्रांति ला दी। हम धन्य हैं कि महात्मा ज्योतिबा फुले जैसे महापुरुष ने भारत की धरती पर जन्म लिया। आज आप कल्पना नहीं कर सकते, उस समय दलितों और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए उन्होंने कितनी कर्मठता से आवाज उठाई।
सीएम ने की प्रमुख घोषणाएं
महात्मा फुले की जयंती पर सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि समाज के गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए हमारी सरकार में ऐतिहासिक काम हुए। हमने तय किया है कि महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर हर वर्ष ऐच्छिक अवकाश दिया जाएगा। मध्यप्रदेश के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्री बाई फुले की जीवनी जोड़ी जाएगी। जिनके जीवन का एक-एक क्षण समाज के कल्याण में गुजरा, ऐसे महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम पर एक सीएम राइज़ स्कूल का नाम भी रखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक आयोग का दर्जा दिया जाएगा।ल NEET की परीक्षा में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण दिया।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनकल्याण के काम करती रहेगी
साीएम ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने शिक्षा पर जोर दिया था। हमने मध्यप्रदेश में तय किया कि गरीबों के बेटे-बेटियों का एडमिशन अगर बड़े-बड़े संस्थानों में होगा, तो उनकी पूरी फीस सरकार भरवाएगी। हमने स्कॉलरशिप और छात्रावासों की व्यवस्था भी की। बेटियों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बेटियों की शिक्षा के बिना समाज आगे नहीं बाढ़ सकता! गाँव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना जैसे अनेक योजना हमने बनाई, जिससे बेटियाँ पढ़ रही हैं, आगे बढ़ रही हैं।अगर बेटी का किसी ने असम्मान किया, गलत नजरों से किसी ने देखा, तो ऐसे दुराचारी केवल जेल नहीं जाएंगे, मैं उन्हें तबाह और बर्बाद कर दूंगा। शिक्षा, नौकरी, स्वरोजगार की व्यवस्था के लिए हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार काम कर रही है। हम महात्मा ज्योतिबा फुले के बताये रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे और प्रदेश और देश का कल्याण करते रहेंगे। हम कमलनाथ नहीं हैं, जो पैसा न होने का रोना रोते रहेंगे। हमारे पास विकास और जनकल्याण के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है।
महात्मा फुले की जयंती पर CM शिवराज की बड़ी घोषणाएं
- महात्मा फुले की जयंती पर हर वर्ष ऐच्छिक अवकाश दिया जाएगा।
- मध्यप्रदेश के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्री बाई फुले की जीवनी जोड़ी जाएगी।
- महात्मा फुले के नाम पर एक सीएम राइज स्कूल का नाम रखा जाएगा।
- पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक आयोज का दर्जा दिया जाएगा।