CM ने मुख्यमंत्री_सीखो_कमाओ_योजना का किया भव्य शुभारंभ
भोपाल – राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिमोट का बटन दबाकर #मुख्यमंत्री_सीखो_कमाओ_योजना में युवाओं के लिए पंजीयन पोर्टल एवं MMSKY मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया साथ ही कार्यक्रम में मंत्री यशोधरा राजे,मंत्री मोहन यादव और भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिवराज ने #मुख्यमंत्री_सीखो_कमाओ_योजना के पोर्टल पर प्रशिक्षार्थी युवा का पहला पंजीयन स्वयं कराया। उन्होंने कहा मेरे बेटे-बेटियों मेरे और आपके रिश्ते सीएम और स्टूडेंट के रिश्ते नहीं, प्यार के रिश्ते हैं, दिलों के रिश्ते हैं, आत्मीयता के रिश्ते हैं।
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं…
I Love You!!
मुख्यमंत्री ने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध एवं शक्तिशाली भारत का निर्माण के कार्य में लगे हैं।
उन्होंने देश का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ाया है…हमने गाँव-गाँव में स्कूल खोलने के साथ बच्चों को नि:शुल्क किताबें, यूनिफार्म, स्कॉलरशिप देने का काम किया, ताकि इनका भविष्य उज्जवल हो।
मुख्यमंत्री ने कहा मैंने 15 अगस्त, 2022 को सरकारी नौकरियों में एक लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। आज मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि 55,000 पदों पर भर्तियां की जा चुकी हैं और बाकी पदों पर 15 अगस्त तक भर्तियां पूरी कर ली जायेंगी। हमारे यहां सेल्फ एंप्लॉयमेंट की अलग-अलग योजना है, उनमें से एक योजना ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ है।
आपको अपना छोटा उद्योग लगाना हो, तो उसके लिए बैंक आपको 50 लाख रुपये तक का लोन देगा और लोन को वापस करने की गारंटी मामा लेगा। मुख्यमंत्री ने कहा भोपाल में सिंगापुर के सहयोग से “ग्लोबल स्किल सेंटर” बन रहा है। इसमें हम एक साथ 6,000 बच्चों को स्किल्ड करने का काम करेंगे और बाद में इस संख्या को बढ़ाकर 10,000 तक ले जायेंगे।