इंदौर की घटना पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान ,बावड़ी में फंसे लोगों का किया जा रहा रेस्क्यू
भोपाल। इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं पूरी घटना पर नज़र जमाए हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को मुस्तेदी के साथ बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। अभी तक 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। 9 लोग और सुरक्षित हैं। रेस्क्यू टीम लगातार फंसे हुए लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। बता दें कि इंदौर के वेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी में आज अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई जब श्रद्धालु बावड़ी में फंस गए। जैसे ही प्रशासन को इसकी खबर लगी रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। इधर शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर संज्ञान लेते हुए इंदौर कलेक्टर इंदौर कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं । मुख्यमंत्री कार्यालय, इंदौर जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में है । इंदौर पुलिस के आला अधिकारी, जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है। श्रद्धालुओं को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं ।बावड़ी से कुछ लोगो का रेस्क्यू अब तक किया जा चुका है। बावड़ी से अब तक 7 लोगो को रेस्क्यू कर लिया गया है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि बावड़ी में 13 लोग और सुरक्षित है, जिन्हें निकाला जा रहा है । शेष लोगो को रेस्क्यू करने के तेजी से प्रयास किए जा रहे है । 10 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और 9 लोग और सुरक्षित है। शेष लोगो को बाहर निकालने के प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि हम लोग पूरी ताकत के साथ लोगो को निकालने में जुटे हुए है ।