मनावर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को लेकर कहीं यह बातें

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ जनता से झूठे वादे करते हैं। ट्वीटर पर नए वादे रोज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नगर पालिका रहते हुए सुख समृद्धि नहीं आ सकती। पिछली बार कांग्रेस की नगर पालिका बनी। ये सड़क जिस पर मैं आया, मुझे जानकारी मिली कि खराब है, हमने डेढ़ करोड़ रुपये भेजे थे, लेकिन आज तक यह पूरी नहीं हुई। शिवराज ने कहा कि आजकल कमलनाथ रोज ट्वीट करते हैं, अबकी बार आया तो बेरोजगारी भत्ता दूंगा, कर्ज माफ करूंगा, छात्रवृत्ति दूंगा। कमलनाथ जी, आप तो जनता से माफी मांगने का अभियान शुरू करो। इन्होंने 10 दिन में कर्जमाफी का वादा किया था लेकिन जब इन्होंने वादाखिलाफ़ी की, तो जनता ने इनको ही हटा दिया।ये ऐसा कहते थे कि आसमान को धरती पर ले जाएंगे, लेकिन सरकार बनने पर हाथ पर हाथ धर कर बैठ गए। मैं मनावर की जनता से पूछना चाहता हूँ, कि कौनसे विकास के काम हो गए? उन्होंने कहा कि कमलनाथ माफी मांगो क्योंकि आपने गरीब बेटियों को शादी में 51,000 रुपये देने का वादा किया और मुकर गए।कमलनाथ जी माफी मांगो क्योंकि आपने गरीब गर्भवती बहनों के लड्डू के पैसे छीन लिए। कमलनाथ जी माफी मांगो क्योंकि आपने बच्चों से लैपटॉप और स्मार्टफोन छीन लिए। कांग्रेस ने तो देश को बर्बाद कर दिया। ये केवल झूठ बोलते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आई तो सारे काम ठप हो जाते हैं। इसलिए आप से प्रार्थना करने आया हूँ कि कांग्रेस के झाँसे में मत आना।चुनाव तो एक बहाना था, मामा को आपसे मिलने आना था।भाजपा की सरकार समाज के हर वर्ग की सरकार है लेकिन हम गरीबों के लिए सबसे पहले काम करते हैं। मैं आज वचन देता हूँ यहां जिनके भी वर्षों पुरानी कब्जे हैं, उनको मैं पट्टा दिलवाऊंगा।मैं पूरे प्रदेश में भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत गरीबों को रहने की जमीन का मालिक बनाऊंगा। अभी हमने सीएम जनसेवा अभियान शिविर लगाए थे, उसमें अगर किसी के नाम छूट गए हों, तो जुड़वा लेना। हम सीएम राइज़ स्कूल खोल रहे हैं, जिसमें सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कमलनाथ जी ने संबल योजना से 60 लाख गरीबों का नाम काट दिया था। 0% ब्याज पर कर्ज देने वाली योजना से लेकर हमने सभी योजनाओं को फिर चालू कर दिया है। मैं आज सभी से निवेदन करने आया हूँ, कांग्रेस अगर आ गई, तो भ्रष्टाचार के सभी द्वार खुल जाएंगे। इसलिए आप अपना आशीर्वाद भाजपा को दें और विकास की जिम्मेदारी हमें सौंप दें।