भोपाल. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने त्रिस्तरीय पंचायतों की प्रशासकीय समितियों एवं उनके प्रधानों को संबोधन कार्यक्रम में बड़ी घोषणा की है। सीएम ने लंबे समय से सरपंचों की मांग को पूरा करते हुए पंचायतों को वापस अधिकार दिये हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि पंचायत के तीनों स्तर पर दिए गए प्रशासकीय अधिकार बीच में वापस ले लिए गए थे, जिसे आज मैं फिर से प्रदान कर रहा हूं।आप सभी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण से जनता के बीच जाकर जनता के कामों को देखना है।
आपको बता दें पंचायत के तीनों स्तर पर दिए गए प्रशासकीय अधिकार जो बीच में वापस ले ले गए थे, आज फिर से प्रदान कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पूर्व सरपंच, जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर यह घोषणा की।
उन्होंने पंचायत के सभी स्तरों के सदस्यों से अपेक्षा की कि वह पूरी करते हुए निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण से जनता के बीच जाकर जनता के कामों को देखेंगे।उन्होंने कहा कि जब भी हमें जनता की सेवा का अवसर मिले हम पूरे संकल्प और समर्पण के साथ जुट जाएं। कोरोना से उपजी परिस्थितियों में हमें जनता की सेवा करना है। समितियां गांव के विकास पर भी नजर बनाए रखें उसमें भी सहयोग करें।