खेलो इंडिया गेम के खिलाडियों के लिए मुख्यमंत्री ने की यह बड़ी घोषणा

भोपाल। राजधानी में आयोजित मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह 2020 एवं खेलोंइंडिया यूथ गेम्स 2022 के प्रतीक चिन्ह के अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के खिलाडियों के लिए कई महत्व्पूर्ण घोषणाएं की । इस मौके पर खेल एवं सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी शामिल हुए,

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2022 के लिए मध्यप्रदेश में अपना विश्वास दिखाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार प्रकट किया और कहा की में विश्वास दिलाता हूँ कि आयोजन में कोई कसर नहीं रखेंगे। युवा खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री ने कहा की मध्यप्रदेश में हमने खेलक्रांति लाने की कोशिश की है। खेल जिंदगी का अहम अंग है। खेलते हुए बच्चों के चेहरे की खुशी देखकर मैं आश्चर्यचकित रह जाता हूँ प्रसन्नता अद्भुत होती है,
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा की खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश के जो खिलाड़ी या टीम बेहतर प्रदर्शन करके पदक जीतेगी, अगली अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में कोचिंग के लिए उन खिलाड़ियों को 5 लाख रूपये साल में दिया जाएगा। मध्यप्रदेश में युवा नीति बन रही है और 13 जनवरी को भोपाल में युवा समागम होगा। इसमें मध्यप्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व करने वाले एक लाख युवा सम्मिलित होंगे मुख्यमंत्री ने कहा की अपने देश की परंपरा अतिथि देवो भव: की है। देशभर से आने वाले हजारों खिलाड़ियों को हम जान से भी ज्यादा संभालकर रखेंगे। उन्हें कोई कष्ट नहीं होंगे देंगे। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाड़ियों को सब इंस्पेक्टर और 50 खिलाड़ियों को आरक्षक बनाने का हमने फैसला किया है इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा की ओलंपिक और एशियन गेम्स में पदक लाने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को डीएसपी और डिप्टी कलेक्टर के पद पर भी नियुक्त किया जाएगा।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि केंद्रीय युवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ह्रदय से आभार करता हु मध्यप्रदेश में खेल के आधारभूत ढांचे के बारे में जितना सोचा था, उससे कहीं ज्यादा देखने को मिला है।इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कहा की खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। देश भर के हमारे खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए मध्यप्रदेश तैयार है।