कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को नोटिस जारी करने वाले अनुविभागीय अधिकारी से छतरपुर कलेक्टर ने मांगा स्पष्टीकरण
- छतरपुर कलेक्टर ने पूछा: जब सीएम, मध्यप्रदेश शासन ने प्रोटोकॉल उल्लंघन की शिकायत नहीं की तो क्यों जारी किया नोटिस
भोपाल। छतरपुर के अनुविभागीय अधिकारी को बगैर जांच के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को नोटिस जारी करना महंगा पड़ गया। अनुविभागीय अधिकारी ने बगैर जांच किए ही सीएम शिवराज को ठंडी चाय देने की शिकायत पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। अब कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी को नोटिस निरस्त करने को कहा ।
ज्ञात हो की नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर 11 जुलाई को सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो, छतरपुर और रीवा दौरे पर थे। खजुराहो एयरपोर्ट पर ट्रांजिट विजिट के दौरान सीएम ने चाय पी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजनगर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कन्हुआ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था कि आरोप है कि उनके द्वारा सीएम को स्तर हीन और ठंडी चाय दी गई। हालांकि सीएम शिवराज और मध्य प्रदेश शासन द्वारा इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है। मंगलवार को छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर ने अनुविभागीय अधिकारी को बगैर जांच किए नोटिस जारी करने पर स्पष्टीकरण मांगा है।