कूनो नेशनल पार्क में जल्द गूंजेगी चीते की दहाड़
- नामीबिया से मध्य प्रदेश में चीते लाने के लिए दिल्ली में साइन हुआ एमओयू
भोपाल। बाघ और तेंदुए का घर कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में अब 75 साल बाद एक बार फिर चीते की दहाड़ सुनाई देगी। जल्द ही कूनो-पालपुर नेशनल पार्क में नामीबिया से 8 चीते लाए जाएंगे। श्योपुर जिले में स्थित इस नेशनल पार्क में चीतों के अनुकूल बाड़े तैयार हैं।
दिल्ली में बुधवार को भारत और नामीबिया के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है। अब कूनो-पालपुर नेशनल पार्क में 15 अगस्त तक चीते लाने की तैयारी शुरू हो गई है। अलग-अलग चरणों में 8 चीते लाने की संभावना है। अभी यहां 21 चीता रखने की क्षमता है, ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार ने पूरे देश में 2010 और 2012 के बीच 10 स्थानों का सर्वे चीता रखने के लिए कराया था।