बम्पर वेकेंसी: दंत शल्य चिकित्सक के लिए करें अप्लाई
डेंटल सर्जन एग्जामिनेशन- 2019 के लिए मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा दिनांक 23 जनवरी 2022 को दोपहर 12:00 से 3:00 तक ऑफलाइन पद्धति से आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा- 2019 की परीक्षा योजना, आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी। दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा-2019, कुल 500 अंकों के लिए आयोजित होगी जिसमें खंड अ में मध्य प्रदेश राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सामान्य ज्ञान तथा कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान पर आधारित प्रश्न होंगे। इसमें कुल 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित है। जबकि खंड-ब में दंत शल्य चिकित्सक विषय से संबंधित 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक होगा।