हत्या के आरोपी भाजपा नेता को पार्टी से निकाला
सागर। सागर जिले के मकरोनिया में चुनावी रंजिश के चलते निर्दलीय पार्षद के भतीजे को जीप से कुचल कर हत्या करने वाले भाजपा नेता मिश्री चंद्र गुप्ता को पार्टी से निष्कासित कर दिया है । साथ ही पुलिस ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 8 आरोपियों में से अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और मूल आरोपी मिश्री चंद्र गुप्ता अभी तक फरार है। आज घटना का सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है । जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से मिश्री चंद्र गुप्ता ने थार जीप से एक युवक को कुचल कर मार दिया।
गौरतलब है कि मिश्री चंद्र ने गुरुवार रात मकरोनिया चौराहे पर जगदीश यादव उर्फ जग्गू को जीप से कुचलकर मार डाला था जगदीश मकोडिया थाना क्षेत्र के कोरेगांव का रहने वाला । मृतक जगदीश यादव मकरोनिया चौराहे पर यादव डेयरी में काम करता था। जो कि निर्दलीय पार्षद किरण यादव का भतीजा था किरण यादव ने मिश्री चंद गुप्ता के पत्नी मीना गुप्ता को पार्षद के चुनाव में 83 वोट से हराया था। घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को जगदीश के परिवार और समाज के लोगों ने सागर में बड़ा प्रदर्शन किया था इसके बाद प्रशासन ने मिश्रित चंद के होटल का वेद हिस्सा गिरा दिया था साथ ही सह आरोपी रवि गुप्ता लकी गुप्ता हनी गुप्ता वकील गुप्ता धर्मेंद्र गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता और आशीष मालवीय पर मामला दर्ज हुआ था। मामले की गंभीरता को देख भाजपा के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने मिश्री चंद गुप्ता को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।