MP विधानसभा में CM शिवराज की बड़ी घोषणाएं, 88 लाख लोगों का बिजली-बिल माफ, जानिए क्या है आपके लिए खास

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा। आज सोमवार को बजट सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में महत्वपूर्ण घोषणाएं की। प्रधानमंत्री आवास योजना में 30 लाख हितग्राहियों को आवास देने का प्रविधान किया गया।

88 लाख लोगों के बिजली बिल होंगे माफ : CM

CM शिवराज ने अपने विधानसभा के भाषण में कहा कि कोरोना संकट काल में स्थगित किए गए करीब 88 लाख लोगों के लगभग 6,400 करोड़ रुपए के बिजली बिल माफ करने की घोषणा की। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बिजली उपभक्ताओ का बिल माफ किया जाएगा। कोविड काल के बिजली बिल माफ होंगे। जिन लोगों ने बिलों का भुगतान कर दिया है, उनकी राशि अगले बिलों में समायोजित की जाएगी।

विधायक निधि 2 करोड़ रुपए से बढ़ाकर तीन करोड़

CM अपने संबोधन में बोले कि विधायक निधि दो करोड़ रुपए से बढ़ाकर तीन करोड़ किए जाने और राज्य में अति लोकप्रिय लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना-2’ लाए जाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए करने और विधायकों की स्वेच्छानुदान राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए किए जाने की भी घोषणा की।

OBC वर्ग के लिए समर्पित है बीजेपी सरकार

ओबीसी के हितों की बात करते हुए बोले कि ओबीसी के हितों पर कुठाराघात न हो, इसलिए हमारी सरकार ने फैसला किया कि केवल उन प्रकरणों में जिनमें कोर्ट ने 14% दे दिया है उन्हें छोड़कर बाकी, सभी को 27% आरक्षण दिया जाएगा। अभी 8 हजार भर्ती की गई है उनमें हमने 27 परसेंट आरक्षण का लाभ दिया है। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और भविष्य में भी जो नौकरियां होंगी, उनमें यह आरक्षण जारी रहेगा। इसके साथ साथ बैकलॉग के भी सारे पदों की भर्तियां पूरी क्षमता के साथ जारी रहेगी यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार का फैसला है।

सवर्णों का ध्यान रखा जाएगा- CM

सवर्णों के आरक्षण पर बोलते हुए सीएम बोले कि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। जो समाज के सवर्णों का ध्यान रखती है। हमारी ने सरकार ने सामान्य वर्ग आयोग बनाया था। 10 % आरक्षण सामान्य वर्ग के आरक्षित रूप से कमजोर नौजवान बेटे-बेटियों को दिया जाता है। यह निरंतर जारी रहेगा। इतना ही नहीं कभी कांग्रेस की सरकार ने नहीं किया था, हमने किया था। हमने फैसला किया है कि सामान्य वर्ग के भी आर्थिक रूप से जो कमजोर बच्चे हैं। उनको हम स्कॉलरशिप देंगे।

छोटे मियां तो छोटे मियां, बड़े मियां सुभानल्लाह

कमलनाथ पर तंज करते हुए CM शिवराज बोले कि कमलनाथ जी तो 1980 से पार्लियामेंट में है। उनका लंबा अनुभव है, इसमें कोई दो राय नहीं। मध्यप्रदेश की विधानसभा में हम सारे सदस्य गवाह है। इतिहास उठाकर देख लीजिए, आज तक कभी व्यवधान नहीं रहा। रोका-रोकी, टोका-टोकी की बात अलग है। लेकिन इस सत्र में बजट का भाषण नहीं सुना गया माननीय सदस्य देर में आए। सबसे प्रमुख बजट का भाषण ही होता है। मुझे समझ में नहीं आया एक दिन कहा, “गलत है हम बहिष्कार करते हैं” मैं आश्वस्त हुआ। दूसरे दिन उन्होंने ही भाषण नहीं होने दिया। छोटे मियां तो छोटे मियां और बड़े मियां सुभान अल्लाह।

सीएम शिवराज ने ली कांग्रेस की फिरकी

कांग्रेस की फिरकी लेते हुए शिवराज बोले कि गोविंद सिंह जी ने जो बात कही है, उसे देखते हुए लगता है कि कांग्रेस का परम कल्याण सुनिश्चित है। ये दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा, कोई उधर गिरा।अन्यथा न लें, घोषित कर दिए चन्नी और अध्यक्ष बना दिए सिद्धू। हालत यह हो गई कि सिद्धू जी ने कहा- मुझे मेरी हार का दुख नहीं है बल्कि चन्नी दोनों जगह से हार गया वह ज्यादा अच्छा है। ऐसी हालत में माननीय अध्यक्ष महोदय हम भी कुछ नहीं कर सकते।

भाई-बहन की वजह से डूबी कांग्रेस

कांग्रेस पर तंज करते हुए CM शिवराज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी भी सबक सीखने को तैयार नहीं है। 2 नेता जिन्होंने, यूपी चुनाव में नेतृत्व किया दोनों भाई बहन की वजह से उत्तरप्रदेश में 2 सीट, 2% वोट और 379 जगह जमानत जब्त हो गई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us