भोपाल नगर निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने किया रैनबसेरों का औचक निरीक्षण

भोपाल। भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने शनिवार की रात को भोपाल के अलग अलग रैनबसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही आश्रालय में मिल रही सुविधा के बारे में लोगों से बातचीत की। बता दें कि पिछले 1 सप्ताह से राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसकी वजह से आम जीवन भी प्रभावित हो रहा है। मुख्यमंत्री आश्रय स्थल योजना के अंतर्गत नगर निगम द्वारा रैनबसेरे संचालित किये जाते हैं। जिसके तहत विश्राम कर रहे नागरिकों को शासन द्वारा नि: शुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है। इस मौके पर किशन सूर्यवंशी ने नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी साझा की । इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।