MP में हर वर्ष किया जाएगा ‘ऑटो शो’ का आयोजन, जल्द लॉन्च होगी स्टार्टअप पॉलिसी- CM शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में ‘मध्यप्रदेश ऑटो शो’ का शुभारंभ किया। इस दौरान मंच पर मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री राजवर्धन सिंह, ओम प्रकाश सखलेचा एवं उद्योग जगत की हस्तिया भी शामिल रहे। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब हर वर्ष ‘ऑटो शो’ का आयोजन किया जाएगा।
सीएम ने गिनाई मध्यप्रदेश की उपलब्धियां
सीएम ने एमपी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इंदौर में आयोजित ऑटो शो मध्यप्रदेश में इनवेस्टमेंट लाने की दिशा में एक गंभीर प्रयास है। इससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।मध्यप्रदेश की पर कैपिटा इनकम रु. 1,24,000 हो गई है। देश की जीडीपी में हमारा योगदान 4.6% हो गया है। एमपी व्हीट दुनिया में कमाल कर रहा है। हर देश से मध्यप्रदेश के गेहूँ की मांग आ रही है। मध्यप्रदेश के बासमती राइस की खुशबू अमेरिका और कनाडा में धूम मचा रही है। हमने खेती में उन्नति की है। अब हमें उद्योगों को नहीं छोड़ना। कोविड काल में 650 से ज्यादा इंडस्ट्रीज़ मध्यप्रदेश में आई हैं।
मध्यप्रदेश में जल्द लॉन्च होगी स्टार्टअप पॉलिसी
युवाओ के रोजगार के लिए बड़ा ऐलान करते हुए सीएम ने कहा कि देश को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का मंत्र दिया है। इसके लिए हम आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बना रहे हैं। मैं बहुत जल्दी स्टार्टअप पॉलिसी मध्यप्रदेश में लॉन्च कर रहा हूँ। आपके पास आइडियाज़ हैं, तो हम उन्हें इम्प्लीमेंट करने के लिए पैसे की कमी नहीं आने देंगे।
मध्यप्रदेश अद्भुत राज्य है- सीएम
एमपी की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश अद्भुत राज्य है। यह चारों तरफ से कनेक्टेड है। चाहे टू व्हीलर भेजना हो, फोर व्हीलर भेजना हो या बुलडोजर भेजना हो, हमारा मध्यप्रदेश सब दे रहा है। यहाँ मैन डेज़ लॉस नहीं है। मध्यप्रदेश की जनता सभी को प्यार करती है और सभी को अपनाती है। यहाँ कोई आता है, तो दूध में शक्कर की तरह मिल जाता है। दुनिया में जब दवाई की जरूरत पड़ी तो मध्यप्रदेश के इंदौर ने दुनियाभर को दवाइयों की आपूर्ति की। हमारे पास फार्मा पॉलिसी है। हम इथनॉल के लिए पॉलिसी ला रहे हैं।
ऑटो सेक्टर की बात आएगी तो पीथमपुर को याद किया जाएगा
सीएम ने गर्व ने भरे स्वर में कहा कि मध्यप्रदेश में एक जमाना था, जब सड़क में गड्ढे थे, या गड्ढे में सड़क, समझ में ही नहीं आता था। पहले जब गाड़ी में धचके लगते थे, तब समझ में आ जाता था कि मध्यप्रदेश आ गया है। पहले कहते थे कि हम पीथमपुर को डेट्राइट जैसा बनाएंगे। लेकिन मैं आज कहता हूँ कि हम पीथमपुर को ऐसा बनाएंगे कि जब भी ऑटो सेक्टर की बात आएगी, पीथमपुर को याद किया जाएगा।
स्किल डेवलपमेंट अकादमी की स्थापना
सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि आइशर सीआईआई स्किल डेवलपमेंट अकादमी की स्थापना की जा रही है। इसके लिए भवन सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इस सेंटर की स्थापना के लिए 2 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के फैसला हमने किया है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सहायता और अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराएंगे।