अमित शाह ने किया विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट टर्मिनल का शिलान्यास, शिवराज बोले: विकास के मामले में भोपाल-इंदौर को पछाड़ेगा ग्वालियर
भोपाल। रविवार का दिन मध्य प्रदेश के लिए उपलब्धियों भरा रहा। एक दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई के शुभारंभ के साथ ही ग्वालियर में विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट टर्मिनल का शिलान्यास किया और जय विलास पैलेस में लगी गाथा स्वराज प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का विकास पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह की सरकार का लक्ष्य है। वहीं सीएम शिवराज ने कहा की डबल इंजन की सरकार में ग्वालियर में विकास के दो और इंजन नरेंद्र सिंह तोमर और सिंधिया लगे हैं।
ग्वालियर में नए विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट टर्मिनल का शिलान्यास करने के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया।अमित शाह ने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि सीएम शिवराज ने कोई बड़ा यज्ञ कराया है क्योंकि इस समय मध्य प्रदेश को अनेकों सौगात मिल रही हैं। कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने श्री महाकाल लोक कॉरिडोर का लोकार्पण किया और वह अब तक का सबसे अद्भुत नजारा था। कांग्रेस ने इतने साल देश में राज किया लेकिन न केदारनाथ का उद्धार किया न बद्रीनाथ और न ही काशी विश्वनाथ का। कांग्रेस ने तो भारत की सांस्कृतिक विरासत का अपमान किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई देते हुए कहा कि सिंधिया ने जिस शिद्दत से ग्वालियर एयरपोर्ट की प्लानिंग की है इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह देश का सबसे अच्छा एयरपोर्ट होगा।
कमलनाथ सरकार ने बंद कर दी थी जनहितकारी योजनाएं: अमित शाह
अमित शाह ने पूर्व की कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने सारी जनहितकारी योजनाएं बंद कर दी थी उसने तो पीएम आवास योजना के लिए चार आना भी नहीं दिया। शिवराज सिंह के सीएम बनते ही प्रदेश में योजनाएं पटरी पर चल पड़ी। शिवराज सरकार और मोदी सरकार का संकल्प है कि कांग्रेस की वजह से जो जनता को नुकसान हुआ उसकी भरपाई 2024 से पहले कर दी जाएगी। ग्वालियर चंबल में 4200 करोड रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। यहां कार्गो टर्मिनल बनाया ताकि यहां के उत्पादों को पूरे विश्व में भेजा जा सके।
कमलनाथ के निपटाने वाले बयान ने उन्हें ही निपटा दिया: सीएम
सीएम शिवराज ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ की सरकार में जब ग्वालियर के विकास के लिए पैसों की बात कही तो कमलनाथ ने कहा निपट लेंगे। कमलनाथ के अहंकार भरे बयान ने पूरी कमलनाथ सरकार को ही निपटा दिया। मनमोहन सिंह की सरकार में देश में प्रतिदिन 12 किलोमीटर नेशनल हाईवे बनते थे लेकिन आज पीएम मोदी की सरकार में 37 किलोमीटर हाईवे प्रतिदिन बन रहे हैं। पहले 1 साल में 375 रेल लाइन डाली जाती थी आज वह बढ़कर 1458 हो गई हैं। पहले कृषि का बजट 27 हजार करोड रुपए हुआ करता था पीएम मोदी ने इसे बढ़ाकर 124 हजार करोड़ रुपए कर दिया है।
कमलनाथ सरकार में ठप हो गया था ग्वालियर का विकास: शिवराज
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा डबल इंजन की सरकार से ग्वालियर को अनेकों सौगातें मिल रही है। डबल इंजन की सरकार में ग्वालियर के दो इंजन नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जुड़े हुए हैं। कमलनाथ सरकार में ग्वालियर का विकास ठप हो गया था, आज जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के लिए 4300 करोड रुपए की सहायता मिल रही है। पीएम मोदी के राज में धारा 370 हटाने का ऐतिहासिक निर्णय हुआ। देश के दुश्मनों और आतंकवादियों को हम नहीं छोड़ेंगे।