आगे से आप घर बैठे किसी भी लोकसभा और विधानसभा को वोट दे पाएंगे!

आप अब कही पर भी रहकर लोकसभा और विधानसभा में वोट दे सकेंगे। जी हां चुनाव आयोग घर से दूर रहने वाले मतदाताओं के लिए रिमोट वोटिंग सिस्टम आरवीएम तैयार कर रहा है।
इस मशीन की मदद से अब घर से दूर किसी दूसरे राज्य या शहर में रहकर मतदाता लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में वोट डाल सकेंगे यानी वोटिंग के लिए उन्हें अपने शहर या राज्य में नहीं आना पड़ेगा निर्वाचन आयोग 16 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों को इस आरवीएम का लाइव डेमोंसट्रेशन देने जा रहा है। इसको लागू करने से पहले आने वाली कानूनी प्रशासनिक तकनीकी चुनौतियों पर राजनीतिक दलों से विचार मांगे जाने वाले हैं।