आखिर क्यों कहा The Kashmir Files के निर्देशक Vivek Agnihotri ने CM शिवराज को ‘True Mama Ji’
कश्मीरी पंडितों के दर्द पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। बता दें, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा- TheKashmirFiles को राज्य में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। इसके जबाब में फ़िल्म डायरेक्टर ने बड़ा मजेदार जबाब देते हुए CM शिवराज को ‘True Mama ji कहा है।
बता दें, विवेक अग्निहोत्री ने CM शिवराज के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि – पल्लवी जोशी और मैं दोनों मध्य प्रदेश से हैं। और जिस तरह का प्यार और समर्थन एमपी से The Kashmir Files के लिए मिला है, वह जबरदस्त है। बहुत- बहुत धन्यवाद शिवराज सिंह चौहान जी। आपने हमेशा आम लोगों को प्राथमिकता दी है। आप एक सच्चे मामा जी हैं।
टैक्स फ्री हुई फिल्म
बता दें कि बीते दिन फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया था। जिसके बाद अब रविवार को फिल्म को गुजरात और मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं महाराष्ट्र के भाजपा विधायक नितेश राणे ने भी इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने कि मांग महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक निवेदन पत्र लिखते हुए ये आग्रह किया है, कि महाराष्ट्र में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए, ताकि जम्मू कश्मीर में पंडितों के नरसंहार पर आधारित इस फिल्म को राज्य के लोग सिनेमाघरों में देख सके।