जाने आखिर बाढ़ पीड़ितों को गले लगा कर क्या बोल गए सीएम शिवराज की भावुक हो उठे ग्रामीण

विदिशा। पिछले दिनों मध्यप्रदेश में हुई अतिवृष्टि के कारण सबसे अधिक प्रभावित विदिशा जिले के लोगों से मिलने सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार दोपहर विदिशा पहुंचे। उन्होंने बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों को देखा और लोगों से कहा चिंता काहे को करते हो शिवराज मामा अभी जिंदा है आपकी हर संभव मदद हम करेंगे। सीएम शिवराज ने लोगों को गले लगा कर ढांढस बंधाया और आर्थिक मदद उपलब्ध कराने और घर बनवाने में मदद करने की बात कही।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा मुरैना, भिंड, श्योपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, विदिशा समेत अनेक गांवों में प्रकृति का कहर टूटा है। अभी मैंने हिनोतिया और टीलाखेड़ी में मकानों की स्थिति देखी, कई मकान मलबे के ढेर बन गए हैं, अनाज, घर का सामान खराब हो गया और खेतों की फसलें भी नष्ट हो गई हैं। बारिश के कारण सड़कों की स्थिति खराब होने से यहां आने में परेशानी हो रही थी लेकिन मैं चैन से नहीं बैठा चक्कर लगाता रहा। हमने यहां लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस प्रशासन और सेना के हेलीकॉप्टर भी लगाए। आप लोग चिंता मत करो हमारी पहली प्राथमिकता थी आपकी जिंदगी बचाना और जिसमें हम काफी हद तक सफल रहे, हम सभी समस्याओं से मिलकर निपटेंगे।

जनता को संकट से पार निकालेंगे: सीएम

सीएम शिवराज ने ग्रामीणों से कहा कि हिनोतिया, गुना और विदिशा के 1336 गांव के लोगों के मकानों को नुकसान हुआ, करीब 27639 मकान क्षतिग्रस्त हुए फसलों को नुकसान हुआ है। मैं अकेले सभी गांवों में नहीं जा सकता लेकिन आपसे यह जरूर कहता हूं कि आप चिंता ना करें आपको मैं संकट से पार ले जाऊंगा। जिनके मकान गिरे उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए पैसे दिए जाएंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us