MP : लापरवाही के चलते तीन नर्सों को किया गया निलंबित
भोपाल| मध्य प्रदेश के दमोह जिला के हटा सिविल अस्पताल की 3 नर्स को दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने हटा सिविल अस्पताल की नर्सिंग सिस्टर नीरजा गुप्ता, स्टॉफ नर्स संगीता सालोमन और शिवरती परते को 29 जनवरी को सिविल अस्पताल हटा में आए डिलेवरी के एक प्रकरण में प्रथम दृष्टया दोषी पाया। नर्सिंग स्टॉफ के विरुद्ध अस्पताल में आई प्रसूता की डिलेवरी कराने से मना करने और इसके बाद प्रसूता की अस्पताल के पास डिलेवरी होने पर नवजात की गर्भनाल को काटते हुए कैंची गर्भनाल में लिपटी छोड़ देने की शिकायत प्राप्त हुई थी।
महिला ने बाथरूम में दिया था बच्चे को जन्म
परिजनों ने रेखा को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती किया था लेकिन नर्सिंग स्टाफ ने महिला की डिलीवरी में समय होना बताया था। इस दौरान जब प्रसूता बाथरूम गई तो करीब 1:30 बजे उसने बाथरूम ही बच्चे को जन्म दे दिया, जिसके बाद अस्पताल स्टाफ ने बच्चे की गर्भनाल काटी लेकिन नर्सिंग स्टाफ ने लापरवाही करते हुए कैंची को बच्चे के गर्भनाल में ही लटका छोड़ दिया और उसे कपड़े में लपेटकर परिजनों को सौंप दिया। घर आने के बाद जब बच्चा लगातार रोता रहा तो परिजनों ने उसका कपड़ा हटाकर देखा तो उन्हें पूरी घटना समझ में आई। परिजनों के शिकायत करने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कैंची को बच्चे के गर्भनाल से अलग किया। प्रसूता के पति रामगोपाल लोधी ने मामले की शिकायत SDM से की है। शिकायत में उन्होंने मानसिक और शारीरिक क्षतिपूर्ति दिलाने और लापरवाह लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।