सबसे भाग्यशाली भाई हूँ, मेरी सवा करोड़ बहनें हैं…CM
अनूपपुर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विकास पर्व के अवसर पर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में आयोजित ‘जन दर्शन’ कार्यक्रम में सहभागिता कर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने रोड शो के दौरान वहां कि जनता के लिए कहा कि उत्साह है, उमंग है…साफ दिख रहा है… “हर कोई संग है” इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन के साथ लाड़ली बहनाओं का सम्मेलन आयोजित को संबोधित किया उन्होंने कहा मैं सबसे भाग्यशाली भाई हूँ, मेरी सवा करोड़ बहनें हैं…मेरी लाड़ली बहनों, फिर 10 तारीख आ रही है।मेरी बहनों राखी के कच्चे धागे की कसम तुम्हारी आँखों में आँसू नहीं रहने दूँगा, तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान लाकर ही चैन की साँस लूँगा।मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस ने अनूपपुर में कभी विकास का कोई काम नहीं किया।हम एक ओर विकास के कार्य कर रहे हैं, तो दूसरी ओर जनता की जिंदगी भी बदल रहे हैं।सभी मेधावी बेटे-बेटियों की उच्च शिक्षा पूरी तरह से फ्री करूँगा; यह मेरा संकल्प है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अद्भुत नेता हैं; किसानों को सालभर में 6 हजार रुपये दे रहे हैं और इतनी ही राशि हमने भी देने का फैसला किया। किसानों को अब साल में कुल 12 हजार रुपये मिल रहे हैं।मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में शामिल हुई बहनों से कहा मेरी बहनों आपने दीपक जला कर आरती उतारी है। मैं आपके जीवन में कभी अंधेरा नहीं होने दूंगा। आपने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया है। मैं आपके रास्ते में कोई कांटे नहीं रहने दूंगा। लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को भू-आवासीय पत्रों का वितरण और राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ का वितरण भी किया।