शस्त्र जमा नहीं करने वालों के लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी
जबलपुर नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के बीच हर शस्त्र धारक को अपने शस्त्र पुलिस-प्रशासन को जमा करना होता है लेकिन जबलपुर के लोग जिनके पास शस्त्र हैं, वो इन्हे जमा करने में रुचि नही दिखा रहे हैं। वहीँ जबलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील की है कि जिनके भी पास शस्त्र हैं, वो उन्हें जल्द से जल्द जमा कर दें. अन्यथा ऐसे लोग जोकि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि निश्चित तारीख तक लोगों ने अपने शस्त्र जमा नहीं किए तो उन लोगो को चिन्हित कर लायसेंस निरस्त करने का काम किया जाएगा.उन्होंने अपील कि है कि जिन्होंने अभी तक शस्त्र जमा नहीं किए है, वह लोग अपना शस्त्र पास के पुलिस थाने में जमा कर दें.