CM हाउस का घेराव करने पहुंचे मिर्ची बाबा, गृहमंत्री को कहा- डूबकर मर जाना चाहिए
MP के अलग-अलग जिलों में हो रही गायों की मौत को लेकर मिर्ची बाबा सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठने निकले थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोककर घर में नजरबंद कर दिया। गुस्साए मिर्ची बाबा घर पर ही धरने पर बैठे और मीडिया को दिए बयान में कहा कि गृहमंत्री को डूबकर मर जाना चाहिए।
दरअसल, मुरैना, छतरपुर की गौशाला में कई गायों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि पर्याप्त घास ना मिलना इसकी वजह है। इसे लेकर ही पूर्व मुखमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी रहे मिर्ची बाबा सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे तभी उन्हें पुलिस प्रशासन ने घर में ही नज़र बंद कर दिया।
गृहमंत्री को डूबकर मर जाना चाहिए – मिर्ची बाबा
मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि – गौमाता घांस के बगैर दम तोड रही है। हर जगह गायों की मौत हो रही है अब नरोत्तम मिश्रा को ये भी पाखंड दिख रहा है तो नरोत्तम मिश्रा को चुल्लूभर पानी में डूब मर जाना चाहिए। नरोत्तम मिश्रा तो धृतराष्ट्र जैसी राजनीति कर रहा है आंखों पर पट्टी बांधकर, ये तो ध्रत राष्ट्र से भी गया बीता है अगर इसे सच नहीं दिख रहा तो।
गृहमंत्री ने बताया था पाखंड
मिर्ची बाबा द्वारा गायों के लिए लगातार की जा रही मांगों को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पाखंड बताया था अब इसी का पलटवार करते हुए मिर्ची बाबा ने नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है