कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों और जिला प्रभारियों को लगाई फटकार, कहा: समय नहीं दिया तो हटा दिए जाओगे
भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। नगर निगम चुनाव में करारी हार के बाद से कांग्रेस में निष्क्रिय जिलाध्यक्ष और प्रभारियों को बदलने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। गुरुवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भोपाल में आयोजित प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में पदाधिकारियों से कहा कि आप से बेहतर तो बाल कांग्रेस काम कर रही है उनमें ज्यादा उत्साह नजर आता है। कमलनाथ की ये बात सुनकर सभी विधायक और जिला प्रभारी उनकी ओर देखने लगे।
बताया जा रहा है कि बैठक में कमलनाथ ने जिला प्रभारियों, सहप्रभारियों और जिला अध्यक्षों से स्पष्ट कहा कि यदि आपके पास पार्टी और संगठन के लिए समय नहीं है, तो अभी बता दो। ऐसे पदों पर हम दूसरे मेहनती लोगों को मौका देंगे। साथ ही उन्होंने बैठक में कहा कि 200 गाड़ियों का काफिला लेकर भोपाल आने वाले नेताओं को जमीन पर संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि कारों के काफिले से नहीं जमीन पर काम करने से जीत मिलेगी। अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में हवाबाजी के बजाए जमीन पर काम करने से ही कामयाबी मिलेगी। कमलनाथ ने विधायकों को भी नसीहत दी कि संगठन के कामों पर ध्यान दें।