सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान: युवाओं को देश भक्ति के लिए प्रेरित करने रामपायली में बनेगा डॉ हेडगेवार का स्मारक
बालाघाट। मध्य प्रदेश के युवाओं को देश भक्ति के लिए प्रेरित करने जल्द ही बालाघाट के रामपायली गांव में डाॅ केशव बलिराम हेडगेवार का स्मारक बनाया जाएगा। यहां वनवास के दौरान कुछ समय के लिए भगवान राम का आगमन हुआ था।। सोमवार को 1 दिवसीय दौरे पर बालाघाट पहुंचे सीएम शिवराज ने रामपायली में आरएसएस के संस्थापक डॉ हेडगेवार के स्वतंत्र समर में योगदान से जुड़ी स्मृतियों को संजोने के लिए एक स्मारक बनाने की बात कही है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा ये हमारा सौभाग्य है कि जहां से डॉ हेडगेवार ने क्रांतिकारी गतिविधियों का संचालन किया उस रामपायली की इस पवित्र धरती पर हमें आने का अवसर मिला। यहां से अनेक क्रांतिकारी गतिविधियां उन्होंने संचालित की। उनके काका आबाजी हेडगेवार यहां रहा करते थे। यहीं अंग्रेजी राज्य को उखाड़ फेंकने के लिए उन्होंने पुलिस चौकी पर बम फेंका था। क्रांति की ज्वाला धधकाने के लिए दशहरा मैदान में उन्होंने प्रसिद्ध भाषण दिया था जिसके कारण अंग्रेजों की नजर उनकी तरफ गई और उनका भाषण देना प्रतिबंधित कर दिया गया। इसी धरती से डाॅ हेडगेवार ने जंगल सत्याग्रह की योजना बनाई और अनेकों क्रांतिकारी गतिविधियों का संचालन किया था। बालाघाट जिला से उन्होंने कई तरह की देशभक्ति गतिविधियां प्रारंभ की थी।
जल्द बनेगी स्मारक निर्माण की योजना
सीएम शिवराज ने बताया कि हमने सोचा है, जहां उन्होंने क्रांतिकारी गतिविधियां संचालित की और योजनाएं बनाई। अंग्रेजी शासन को उखाड़ फेंकने का शंखनाद किया। वहां उनकी स्मृति में एक ऐसा स्मारक हो जो सबको देशभक्त की प्रेरणा देता रहे। आज प्रारंभिक रूप से इस पवित्र ग्राम जहां भगवान राम की कृपा रही रामपायली वहां सारे स्थान देखे हैं। अब प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर इस दिशा में आगे बढ़ने की योजना बनाएंगे।