MP. बेहट में जल्द बनेंगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने रविवार को अपनी मौजदगी में राजस्व विभाग की टीम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए निर्धारित जमीन का सीमांकन कराया। भारत कुशवाहा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेहट में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण युद्ध स्तर पर कराएँ। स्वास्थ्य केंद्र से दूरस्थ क्षेत्र में निवासरत जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिलेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस बात के लिये कटिबद्ध है कि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर न जाना पड़े। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा दूरस्थ ग्रामीण अंचल में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना की जा रही है।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने मुरार क्षेत्र के भ्रमण के दौरान बेहट मंडी परिसर का भी जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लश्कर कृषि उपज मंडी समिति से जुड़ी उप मंडी बेहट को जल्द से जल्द क्रियाशील करें।