CM Shivraj ने भ्रमण के दौरान राशन की दुकान का किया निरीक्षण
सीएम शिवराज ने देवास जिले के टोंकखुर्द तहसील के ग्राम चिडावद में भ्रमण के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिवराज ने उचित मूल्य दुकान पर राशन वितरण कार्य देखा।शिवराज ने हितग्राही को राशन भी वितरीत किया। शिवराज ने उचित मूल्य दुकान पर राशन लेने आये हितग्राहियों से जानकारी ली कि राशन दुकान समय पर खुलती है या नहीं। सभी को राशन समय पर मिलता है या नहीं। जिस पर हितग्राहियो ने समय पर राशन मिलने की बात कही। शिवराज ने जिला फूड अधिकारी शालू वर्मा से राशन वितरण के संबंध में जानकारी ली। जिला फूड अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में हितग्राहियों को जनवरी और फरवरी दो माह का राशन एक ही बार में दिया जा रहा है। चौहान ने देवास जिले के टोंकखुर्द तहसील के ग्राम चिडावद में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री सुरेश पिता सिद्धनाथ के घर पर गये। हितग्राही से चर्चा की और जानकारी ली कि प्रधानमंत्री आवास योजना का मिलने में उनको कोई परेशानी तो नहीं हुई। हितग्राही सुरेश ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें आसानी से मिल गया। योजना का लाभ मिलने पर उन्होंने सीएम शिवराज को धन्यवाद भी दिया।