लाड़ली बहनों ने CM शिवराज की उतारी नज़र, CM ने कहा-बहनों का इतना लाड-प्यार मेरे साथ, बुरी नज़र कुछ नहीं बिगाड़ सकती

भोपाल- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिंडौरी में चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा से पहले लाड़ली बहनों ने सीएम शिवराज की आरती कर उनकी नज़र उतारी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मेरी बहनों तुमने नजर उतारी है तो मुझे पूरा विश्वास है कि, जिसके साथ इतनी बहनों का लाड, प्यार और आशीर्वाद है, उसका बुरी नजर कुछ नहीं बिगाड़ सकती। बहनें ही तो मेरी रक्षक हैं। आज मेरी बहनों ने नई धान की फसल आई है तो पहली फसल आज मुझे भेंट की है। मेरी बहनों भाइयों मैं केवल मुख्यमंत्री नहीं हूं, मैं नेता नहीं हूं, आपका भाई हूं, आपका बेटा हूं। मेरा एक ही संकल्प है कि किसी भी कीमत पर आपकी जिंदगी में कोई अंधेरा नहीं रहने दूंगा।