सायबर फ्रॉड ने पार्सल डिलीवरी के नाम पर ओटीपी पूछकर निकाले 49 हजार रूपए
भोपाल। ऐशबाग थाना क्षेत्र में एक युवक से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर अपने लिए सामान बुक किया था। अनजान नंबर से कॉल कर एक व्यक्ति ने उससे पार्सल डिलीवरी के नाम पर ओटीपी पूछा और बैंक अकाउंट से 49 हजार रूपए पार कर दिए।
पुलिस के अनुसार दानिश खान बाग दिलखुशा ऐशबाग में रहते हैं। दानिश ने 10 फरवरी को एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से अपने लिए सामान बुक किया था। कुछ दिन बाद उसे 2 अनजान नंबर से कॉल आया। व्यक्ति ने पार्सल डिलीवरी करने के नाम पर मोबाइल पर आया ओटीपी पूछ लिया। कुछ देर बाद दानिश को पता चला कि उसके खाते से 49 हजार रूपए कट गए। युवक ने इसकी शिकायत सायबर क्राइम ब्रांच थाने में की थी। सायबर क्राइम ब्रांच ने शिकायती आवेदन की जांच के बाद मामला ऐशबाग थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया।