IPL की तर्ज पर होगा WPL: 4 मार्च से शुरू होने जा रहे WPL के लिए पांचों टीमें तैयार, महिला क्रिकेटर्स दिखाएंगी दमखम

कई सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार महिला प्रीमियर लीग मतलब डब्ल्यूपीएल आ गया है। आईपीएल की तरह डब्ल्यूपीएल भारत और दुनिया भर की सैकड़ों महिला क्रिकेटरों के जीवन को बदल देगा और सारे देशों की महिला क्रिकेटर्स एक साथ खेलते दिखेंगी। सबसे बड़ी बात ये है कि WPL लीग अभी शुरू भी नहीं हुई लेकिन उसका क्रेज इतना है कि डब्ल्यूपीएल ने पहले ही डब्ल्यूबीबीएल मतलब महिला बिग बैश लीग और हंड्रेड क्रिकेट लीग को पीछे छोड़ दिया है।

खास बात बताएं तो महिला क्रिकेट के इतिहास में यह नंबर वन सीरीज बनने वाली है। हज़ारों स्पोंसर WPL में पैसा लगाने के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं। वहीं पांचों टीमों के मालिकों से लगभग 4,699 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड सामूहिक बोली हासिल करने के बाद दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेट लीग बन गई है। WPL को शुरू होने में अब कुछ घण्टे ही बचे हैं। आपको बता दें 4 मार्च से शुरू होने जा रहे महिला प्रीमियर लीग 2023 के लिए 5 टीमों के कुल 87 प्लेयर मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस पहले सीजन में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से 22 मैच 23 दिन में खेले जाएंगे। ये पांच टीमों में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, और यूपी वारियर्स शामिल हैं।आपको बता दें सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम में खेले जाएंगे। 11 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम और 11 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे।

पांचों टीमों की कप्तानों की बात करें तो मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी, गुजरात जायंट्स की कप्तान, बेथ मूनी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को टी 20 वर्ल्ड कप जिताया। वहीं यूपी वॉरियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीलीको टीम की कमान सौंपी है और आरसीबी की कप्तानी स्मृति मंधाना करेंगी और आखिर में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का नाम अभी फाइनल नहीं हो पाया है…..

इस लीग में अनुभवी प्लेयर्स भी काफी कुछ हैं, आपको बता दें, भारत की अनुभवी स्पिनर पूनम यादव का मानना है कि महिला प्रीमियर लीग न सिर्फ सीनियर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह फिर से हासिल करने का शानदार मौका देगी, बल्कि युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय सितारों से सीखने का भी मौका देगी। जाहिर है टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब प्लेयर्स महिला प्रीमियर लीग में तहलका मचाने की तैयारी कर रही है। वर्ल्ड कप स्टार्स भी लीग में नजर आने वाली हैं, जिन पर ऑक्शन में जमकर पैसा बरसा था। इस पहले ही ऑक्शन में स्मृति मांधना, एश्ले गार्डनर, नैट सीवर ब्रंट, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स नीलामी में काफी महंगी खिलाड़ी साबित हुई हैं।

4 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले के साथ इस लीग का आगाज होगा। इससे पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने डब्ल्यूपीएल 2023 की धुन  को रिलीज किया। आईपीएल की धुन ने भारत के क्रिकेट दर्शकों को एक दशक से अधिक समय से आकर्षित किया है। अब समय आ गया है कि महिला प्रीमियर लीग की धुन क्रिकेट प्रेमियों के दिल में बस जाए।

आपको क्या लगता है कितना रोमांचक होने वाली है यह महिला प्रीमियर लीग? क्या IPL की तरह धमाका कर पायेगी महिला प्रीमियर लीग या फिर औंधे मुंह गिरेगी मैदान पर, देखना दिलचस्प होगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us