फर्जी पत्रकारों की गिरफ्तारी पर इतना कोहराम क्यों ?

सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के सीधी का एक फ़ोटो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ यूट्यूब पत्रकार अर्धनग्न अवस्था में नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है है ये लोग फर्जी आईडी से भाजपा सरकार और विधायकों के खिलाफ लिखते और खबर चलाते हैं। यह भी माना जा रहा है कि इन पत्रकारों ने भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ खबर चलाई थीं जिसके कारण शुक्ला नाराज हैं मगर असल बात इससे बिल्कुल इतर है।

आखिर क्या है इस वायरल तस्वीर का सच

दरअसल इस मामले की सच्चाई यह कहती है कि अनुराग मिश्रा नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जिले के जनप्रतिनिधि केदारनाथ शुक्ला विधायक सीधी के पुत्र गुरुदत्त शुक्ला के खिलाफ अनर्गल बातें लिखने की शिकायत पर गुरुदत्त शुक्ला से प्राप्त होने पर फेसबुक से जानकारी प्राप्त की गई तथा जानकारी प्राप्त होने के उपरांत कोतवाली सीधी में धारा 419 420 आईपीसी तथा 66c 66d आईटी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था।

सीधी पुलिस के द्वारा आरोपी नीरज कुंदर को सोमवार को धारा 151 के अंतर्गत गिरफ्तार किया तथा अन्य प्रकरण में भी अरेस्ट किया गया। बता दें, आरोपी नीरज कुंदर एक रंगकर्मी है इसके समर्थन में कुछ लोगों ने आकर थाने के बाहर बीजेपी मुर्दाबाद, सीएम शिवराज सिंह मुर्दाबाद विधायक केदारनाथ शुक्ला मुर्दाबाद आदि के नारे लगाए तथा थाने के बाहर अवरोध पैदा कर अराजक माहौल बनाया। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा कनिष्क तिवारी के साथ अन्य 9 लोगों को 151 में गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें, इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 293 / 22 धारा 152 153 186 341 504 34 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस प्रकरण में भी इनकी गिरफ्तारी की गई है।

आरोपी कनिष्क तिवारी यूट्यूबर है, पूर्व में इसके खिलाफ सीधी कोतवाली में अपराध क्रमांक 935 / 2021 धारा 452 323 294 506 34 आईपीसी पंजीबद्ध है। इसमें शिकायत होने पर इसकी जांच एसडीओपी सिरमौर रीवा श्री परस्ते कर रहे हैं। इस प्रकरण में टी आई के द्वारा लॉक अप में भेजने के पूर्व इनसे पूछताछ के दौरान तथा लॉकअप के कुछ फोटो वायरल होने की शिकायत आई है जिस पर डीएसपी हेडक्वार्टर के द्वारा जांच की जा रही है शीघ्र इसमें अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us