हमने तय मापदंडों के अनुसार प्रत्याशियों का चयन किया, कांग्रेस ने तो विधायकों को टिकट दे दिया: सीएम
– बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव और डॉ जितेंद्र जामदार के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम शिवराज
जबलपुर/ इंदौर। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अब सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म दाखिल कराने में जुट गए हैं। शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार और इंदौर से प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव का नामांकन पत्र दाखिल करवाया।
सीएम शिवराज ने कहा कि हमने टिकट वितरण के लिए मापदंड तय किए कि किसी विधायक को टिकट नहीं दिया जाएगा। हमने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर वर्ग के श्रेष्ठ लोगों को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस में टिकट वितरण के लिए कोई मापदंड नहीं चलते वहां तो विधायकों को ही महापौर प्रत्याशी बना दिया गया। सीएम शिवराज ने जनसभा को संबोधित कर जनता को भरोसा दिलाया कि यह प्रत्याशी क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे।
विकास कार्य नहीं करवाने पैसों का रोना रोते थे कमलनाथ
सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब भी कमलनाथ से जनता विकास की बात करती थी तो यही कहते थे कि क्या करें पैसे ही नहीं है। कमलनाथ कहते थे कि मामा खजाना खाली कर गया, क्या मैं औरंगजेब था जो खजाना खाली कर दिया। सबने देखा है कि 15 महीने कांग्रेस ने सिर्फ लूट खसोट की प्रदेश में।