हम जनता को सुविधाएं दे रहे और कांग्रेस वाले घबरा रहे,CM शिवराज

विदिशा,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले की गंजबासौदा विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए ,सीएम शिवराज ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा गंजबासौदा की सड़कों पर जन आशीर्वाद यात्रा का आपने फूलों की वर्षा कर अद्भुत स्वागत किया है…हमारा भी संकल्प है कि आपकी जिंदगी में कोई कांटा नहीं रहने देंगे।मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं..जनता की जिंदगी को बेहतर बनाना ही मेरी जिंदगी का मिशन है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस वाले घबरा रहे हैं…हम जनता को सुविधाएं दे रहे हैं और उनके लिए योजनाएं बना रहे हैं।मैडम सोनिया गांधी, आपका गठबंधन आग से न खेले.सनातन धर्म का न आदि है, न अंत है, यह तो अनंत है। इसको कोई ताकत समाप्त नहीं कर सकती। सीएम ने कहा एक महीना बारिश नहीं हुई, तो फसलें सूखने लगीं।मैंने भगवान महाकाल के मंदिर में पहुंच कर वर्षा के लिए पूजा-अर्चना की, तो ऐसी वर्षा हुई कि सभी ताल-तलैया, तालाब भर गये।कांग्रेस की सरकार ने एक भी सिंचाई योजना नही बनी लेकिन भाजपा सरकार ने सिंचाई योजना बनाई,जितनी भी योजना बनाई वो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनाई,सीएम ने कहा किसी की फसल खराब हो गयी हो, तो चिंता मत करना; सर्वे करवा कर शीघ्र राहत की राशि दूंगा।जिन किसान भाइयों को खेतों तक बिजली ले जाने के लिए ट्रांसफार्मर लगवाना है, उन्हें अनुदान पर ट्रांसफार्मर दिया जाएगा।