Bhopal में शातिर वाहन चोर चड़ा ऐशबाग पुलिस के हत्थे, 4 गाड़िया हुईं बरामद
भोपाल के ऐश बाग इलाके में शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चड़ा है। उसके पास से पुलिस ने चोरी की 4 गाडियां बरामद की हैं। आरोपी थाना ऐशबाग , अशोका गार्डन और बिलखिरिया से गाडियां चोरी करता था। वहां पार्किंग एरिया और सुनसान सड़क पर खड़ी गाड़ियों को चोरी करता था।पुलिस के मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई और आरोपी पकड़ा गया। पुलिस की कस्टडी में अन्य चोरी की वारदातों में पुछताछ जारी है।