Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड पहुंचे CM शिवराज, पुष्कर धामी के पक्ष में कर रहे सभाएं
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा की थी। इसी बीच उत्तराखंड में होने वाला चुनाव में पुष्कर धामी के पक्ष में प्रचार करने CM शिवराज पहुंचे हैं। उत्तराखंड के लोहाघाट विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज बोले कि विकास के लिए जनता के कल्याण के लिए पूरन ने जो काम किया है सचमुच में अद्भुत है यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट का उप जिला चिकित्सालय में बदलवा दिया, झील की स्वीकृति, छमनिया में स्टेडियम, डाइट का निर्माण, मॉडर्न आईटीआई, बालाकोट में 108 एंबुलेंस अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की स्वीकृति, डिग्री कॉलेज, पेय जल योजना कितने काम गिनाऊ।
उन्होंने आगे कहा- दूसरा जो आया है वह पैसे वाला हो सकता है लेकिन, जनता का सेवक नहीं हो सकता। जनता का सेवक तो पूरन है और इसलिए, पूरन को आपका प्यार मिलना चाहिए आपका आशीर्वाद मिलना चाहिए फुर्त्याल फुर्तीले भी बहुत हैं बैठते भी नहीं है, दिन और रात घूमते रहते हैं जनता की सेवा में लगे रहते हैं। इसलिए, वोट डालने में आप भी फुर्ती दिखाना कोई कसर मत छोड़ना केवल 7 दिन चुनाव में बचे हैं भैया बहनों और भांजे भांजियों मामा का यही कहना है या 7 दिन भारतीय जनता पार्टी को दे दो! पूरन फुर्तियाल को प्रचार के लिए दे दो घर घर जाओ, द्वार द्वार खटखटाओ जो नहीं समझे उन्हें समझाओ और भारी बहुमत से पूरन फुर्तियाल को कमल का बटन दबाकर भरी मतों से विजय बनाओ।
पूरन विकास की गारंटी है, पूरन जनसेवा की गारंटी है और इसलिए, आप सभी से मेरी प्रार्थना है कमल के फूल की बटन दबाएं भारतीय जनता पार्टी को जिताएं पूरन को अपना विधायक बनाएं पुष्कर धावी को अपना मुख्यमंत्री बनाएं। और विकास की जवाबदारी नरेंद्र मोदी जी के हाथ पर सोंप जाएं।बद्रीनाथ धाम,केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री लेकिन, कांग्रेस के चार धाम आपको पता है क्या…? एकधाम श्रीमती सोनिया गांधी, दूसरा धाम बाबा राहुल गांधी, तीसरा धाम प्रियंका गांधी और चौथा धाम रॉबर्ट वाड्रा! यह उनके चार धाम है उन्हीं के पास दौड़ते है ये, हरीश रावत कभी मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो इन्हीं धामों के गुण गाते थे।
चौहान ने बताया PUSHKAR का मतलब
P – Protector -रक्षक (गरीबों के अधिकारों की रक्षा करने वाला)
U – Useful -उपयोगी (उत्तराखंड के विकास के लिए कारगर साबित होंगे)
S – Selfless – स्वार्थरहित (अपनी चिंता छोड़ सदैव प्रदेश की जनता की भलाई के लिए सोचने वाला)
H – Hard-working, मेहनती (दिन और रात एक कर काम करने वाला)
K – Kind – दयालु (जनता के लिए संवेदनशीलता)
A – Authentic – सच्चा (सच्चा और ईमानदार)
R – Reliable (भरोसेमंद व्यक्तित्व, जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला)
यह है पुष्कर का मतलब मोदी और पुष्कर की सरकार मिलकर उत्तराखंड को पूरी तरह से बदल कर रख देगी तेजी से काम चल रहा है।
उत्तराखंड की जनता नहीं भूली जब उत्तराखंड की मांग को लेकर उत्तराखंड की जबानी निकली थी तब किन्होने, उन पर गोली चलवाई थी। भूल गए क्या राहुल गांधी, भूल गई क्या श्रीमती सोनिया गांधी उत्तराखंड की जनता नहीं भूली है कांग्रेस ने उत्तराखंड की पहचान भ्रष्टाचार और कुशासन के रूप में दी थी। उत्तराखंड की जनता नहीं भूली है कांग्रेस की जब सरकार थी लूटो- खाओ- मौज करो बस यही सिद्धांत चलता था। उत्तराखंड की जनता भूली नहीं है कांग्रेस के जातिवाद को, परिवारवाद को, तुष्टीकरण की राजनीति को! राहुल बाबा उत्तराखंड की जनता भूल ही नहीं है घपलों को, घोटालों को, स्टिंग ऑपरेशन को! उत्तराखंड की जनता भूली नहीं है माफियाओं को अपराधियों को माफिया और अपराधियों के मुकदमे कैसे वापस लिए जाते थे। उत्तराखंड की जनता भूल ही नहीं है कांग्रेस की सरकार जब बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं दे पाती थी। उत्तराखंड की जनता भूल ही नहीं है जब यहां पर केदारनाथ आपदा आई थी पीड़ितों को मुआवजे में धांधली की है। खनन माफियाओं को फायदा पहुंचाने को, यह जनता भूल ही नहीं है गंगा जी को इन्होंने, नहर घोषित कर दिया था। उत्तराखंड की जनता भूली नहीं है और इसलिए मैं, कहना चाहता हूं मेरे बहनों और भाइयों! ना आप ना कांग्रेस, सपा और बसपा का तो कुछ बचा नहीं है इनकी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी से नहीं है कांग्रेस, आप, सपा, बसपा यह दूसरे नंबर की लड़ाई लड़ रहे हैं और एक दूसरे की टांग पकड़ कर खींच रहे हैं।हम तो डूबे हैं सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे।
कांग्रेस ने किया भारत का विभाजन
कांग्रेस को घेरते हुए CM शिवराज बोले – अरे भारत का विभाजन राहुल किसी ने किया है तो कांग्रेस ने किया है। भारत के दो टुकड़े करने का पाप भी अगर किसी के सर पर है तो केवल कांग्रेस के सर पर है। जब पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रधानमंत्री थे, तो भारत के एक हिस्से पर कब्जा किया था चीन ने और तब जब जवाहरलाल जी ने कहा था कि वहां तो कुछ भी नहीं होता घास का एक तिनका भी पैदा नहीं होता।
तब एक नेता ने संसद में कहा था, कि तुम्हारे सर पर भी बाल नहीं है तो क्या सर बेकार हो गया इसको काट देना चाहिए। यह कांग्रेस की सोच है भाइयों बहनों दो भारत तुमने बनाए भारत का एक हिस्सा हमारे पास नहीं रहा। सचमुच में नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में जो उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने किया है। और पूरन ने तो यहां, गजब ही कर दिया गांव गांव सड़कों का निर्माण, चिकित्सा की सुविधाएं, डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, पीने का पानी! कांग्रेस के लोग कहते हैं कल राहुल गांधी उत्तराखंड आए थे कह रहे थे मोदी ने दो भारत बना दिए।अरे! राहुल बाबा, राहुल गांधी की मानसिक आयु 6 साल है यह आलू बनाने की फैक्ट्री खोलने के बारे में बात करते हैं। इनको यह पता नहीं है कि गेहूं की बाल ऊपर होती है या नीचे होती है। राहुल अगर भारत का विभाजन किसी ने किया है तो, कांग्रेस ने किया है भारत के दो टुकड़े करने का पाप भी अगर किसी के सर है तो केवल,कांग्रेस के सर पर है। जब पंडित जवाहरलाल नेहरू थे भारत के प्रधानमंत्री, तब चीन ने हिंदुस्तान के एक हिस्से पर कब्जा किया था और तब जवाहरलाल नेहरू जी ने कहा था! वहां तो कुछ भी नहीं होता, घास का 1 तिनका का भी पैदा नहीं होता तो, किसी नेता ने संसद में कहा था तुम्हारे सिर पर भी एक बाल नहीं है तो, क्या सिर बेकार हो गया इसे काट देना चाहिए! यह कांग्रेस की सोच है मेरे बहनों और भाइयों, दो भारत तुमने बनाए भारत का एक हिस्सा हमारे पास नहीं रहा। लेकिन, मुझे कहते हुए गर्व है जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने और चीन ने गलबान में घुसने का दुस्साहस किया तो, हमारे सैनिकों ने चीनी सैनिकों की गर्दन तोड़ कर चीन की सीमा में वापस भेज दिया।