UPELECTION2022 : अखिलेश दंगेश हैं, समाजवाद का मतलब है दंगा फैलाओ, मऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले CM शिवराज
यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी तरफ से भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में शक्ति झोंकने के लिए यूपी पहुंचे हैं। बता दें, मऊ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए CM शिवराज ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कभी नहीं की गरीबों की चिंता।
भारतीय जनता पार्टी में योग्यता का महत्त्व है
जनसभा को संबोधित करते हुए CM शिवराज ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी है। यहाँ चाय बनाने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है। घोसी विधानसभा से एक सब्जी वाले के बेटे को विधायक बनाकर भेजा जाएगा। मैं प्रणाम करता हूँ सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी को। उनको जब 18वीं बार कैद कर लिया गया तो आँखों से न दिखने के बावजूद दुश्मन को मार गिराया।
नरेंद्र मोदी हैं वन सेवियर
पींएम मोदी की तारीफ करते हुए चौहान बोले कि इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ने कहा था वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड और वन नरेंद्र मोदी। लेकिन मैं कहता हूँ कि नरेंद्र मोदी जी वन सेवियर भी हैं। जब कोरोना ने भारतवासियों को जकड़ लिया, तो नरेंद्र मोदी जी ने ही सभी को बचाया। मोदी जी ने ही जनता को वैक्सीन का कवच दिया।कोरोना के कठिन काल में जब रोज़ी-रोटी बंद हो गई, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सेवियर बने और सभी गरीबों को राशन दिया। ये कोई और नहीं कर सकता था! आज गरीब अगर सुरक्षित है, तो उसका श्रेय नरेंद्र मोदी जी और योगी आदित्यनाथ जी को जाता है।
गरीबों के आवास बनाकर चमत्कार किया
योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हए सीएम बोले कि इतने साल अखिलेश जी मुख्यमंत्री रहे, उनके पिताजी मुख्यमंत्री रहे, लेकिन किसी ने गरीब को आवास बनाकर नहीं दिए। ये चमत्कार योगी जी ने मोदी जी के आशीर्वाद से किया। कांग्रेस और सपा ने कभी गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन नहीं दिये। ये सौगात मोदीजी और योगीजी ने दी। पाइपलाइन बिछाकर पीने वाला पानी भी मोदीजी और योगीजी ने दिया। गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना का लाभ मोदीजी और योगी जी ने दिया।
अखिलेश दंगेश हैं
अखिलेश यादव पर वार करते हुए चौहान ने कहा कि सपा के लिए समाजवाद का मतलब है दंगा फैलाओ। यह अखिलेश नहीं दंगेश है चारों तरफ अपराधी मुख्तार अंसारी, आजम खान पता नहीं कौन-कौन से खान थे। ये जनता को खा जा रहे थे लेकिन, जब से बाबा आएं हैं किसी का पता चला है क्या…. बता दो! ये सब बिलों में नहीं जेलों में पड़े हैं जो, बाहर थे वो खुद ही जेल में चले गए की पता नहीं बचेंगे की नही जेल में ही चलो। भाजपा सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल हैं लेकिन दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हैं। अगर दंगाइयों का हाथ उठा, तो 10 मार्च के बाद गड्ढा करके बुलडोजर चला देंगे। योगी जी सत्ता में इसलिए आये हैं ताकि बदमाशों की अक्ल ठिकाने लगाकर जनता को सुरक्षा दें।
जो अपने पिता का न रहा, वो आपका क्या होगा!
सीएम ने आगे कहा कि जब बबुआ की सरकार थी, तो बिजली तो नहीं आती थी, लेकिन लंबे चौड़े बिल ज़रूर आते थे। योगीजी के राज में तो बिजली भी आई और किसानों के बिल भी सरकार ने भरे। मोदीजी ने किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को रु. 6,000 की मदद दी।अखिलेश जी तो औरंगजेब हैं। औरंगजेब ने अपने पिता को कैद कर अपमानित किया और अखिलेश जी ने भी अपने ही पिता का अपमान किया। जो अपने पिता का न रहा, वो आपका क्या होगा!
हम बाहुबलियों को नहीं, आम आदमी को टिकट देते हैं – सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने हुंकार भरते हुए कहा कि योगी जी का कोई परिवार नहीं है, उनके लिए उत्तरप्रदेश की 24 करोड़ जनता ही परिवार है। आदित्यनाथ जी सपा का अंधकार दूर करने सूरज बनकर आये हैं। भाजपा वो पार्टी है जिसने फागू सिंह चौहान जी को राज्यपाल बनाकर चौहान समाज को सम्मान दिया। योगी जी छोटे प्रूवर से आये, मोदीजी छोटे परिवार से आये और शिवराज सिंह चौहान भी किसान के परिवार से आया। हम बाहुबलियों को टिकट नहीं देते, आम आदमी को टिकट देते हैं।
समाजवाद का मतलब है: साम्प्रदायिकता, माफियाराज, जातिवाद
चौहान ने सपा के लिए समाजवाद का मतलब बताते हुए कहा कि-
स – साम्प्रदायिकता
मा – माफियाराज
ज – जातिवाद
ये इनके समाजवाद की व्याख्या है। ये बबुआ के चक्कर में मत आना ये सपा, बसपा और कांग्रेस हमारा भला नहीं कर सकती। उत्तरप्रदेश को अगर कोई पार्टी बनाएगी, तो वो है भाजपा! जनता की रक्षा और माफियाओं के नाश के लिए ही योगी जी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं।