सरपंची का प्रमाण पत्र देने नायब तहसीलदार ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रेप
- लोकायुक्त पुलिस ने नायब तहसीलदार को 1 लाख की रिश्वत लेते पकडा
ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ने सरपंची का चुनाव जीतने वाले व्यक्ति से रिश्वत मांगने वाले नायब तहसीलदार को गिरफ्तार किया है। नायब तहसीलदार जीत का सर्टिफिकेट देने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। पुलिस ने आरोपी को 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी उमाशंकर लोधी हाल ही में सरपंची का चुनाव जीते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि तहसील खनियाधाना के तहसीलदार सुधाकर तिवारी उन पर रिश्वत के लिए दबाव बना रहे हैं। तहसीलदार उनसे डेढ लाख रूपए की मांग कर रहे थे। बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी तहसीलदार को अपने घर पर 1 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।