उमा भारती ने की शिवराज सरकार से मांग: दिग्विजय पर हो कठोरतम कार्रवाई
- शुक्रवार को दिग्विजय सिंह ने पुलिस अफसर की कॉलर पकड़कर झूमाझटकी की थी
भोपाल। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पुलिस अफसर की कॉलर पकडने की वजह से अब बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। सीएम शिवराज, मंत्री विश्वास सारंग के बाद पूर्व सीएम उमा भारती ने भी दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उमा भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिग्विजय पर कठोरतम कार्रवाई की जाए, ऐसा न करने पर सरकार भी संदेह के दायरे में आ जाएगी।
शनिवार सुबह पूर्व सीएम उमा भारती ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीट में लिखा दिग्विजय सिंह पर सरकार को कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा इस फोटो को देखकर मध्य प्रदेश के पुलिसवालों का मनोबल गिरेगा और वह जगह जगह पिटने लग जाएंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक सभ्य और शालीन बड़े पदों पर आसीन रहे कांग्रेस नेता का यह स्तर एवं आचरण हो सकता है, यह अशोभनीय, निंदनीय तथा दंडनीय अपराध है। राजनीति एवं सत्ता स्वार्थ पूर्ति नहीं होने के कारण कुंठा एवं क्रोध में यह आचरण घोर अपराध के दायरे में आता है। उन्होंने लिखा कि हमारी सरकार इस पर कार्रवाई करे मैं यह अपेक्षा कर रही हूं।