परिचित महिला से मिलने गए युवक की तीन नाबालिगों ने गला रेत कर की हत्या

- पड़ोस के घर में आने से मना करने पर पहले युवक ने की थी मारपीट
भोपाल। शहर के हाई सिक्योरिटी जोन कहे जाने वाले अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में तीन किशोरों ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना से कुछ देर पहले युवक अपने साथ काम करने वाली एक महिला से मिलने उसके घर गया था। यहां पड़ोस में रहने वाले एक किशोर ने उसके वहां आने पर नाराजगी जताई तो युवक ने किशोर से मारपीट की थी।
पुलिस के मुताबिक 32 वर्षीय भूरे सिंह राठौर मूलत: विदिशा का रहने वाला था। वह एमपी नगर स्थित एक हॉस्टल में कुक था। हॉस्टल में ही उसके साथ भीम नगर में रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला काम करती थी। रविवार रात करीब 11 बजे वह महिला से मिलने उसके घर गया था। पड़ोस में रहने वाले नाबालिग लडके ने उसके वहां आने पर नाराजगी जताई। विवाद इस कदर बढ़ गया कि भूरे सिंह ने लडके को थप्पड़ जड़ दिए। पिटाई से बौखलाया नाबालिग अपने दो साथियों को बुला लाया और उन्होंने पहले तो युवक को जमकर पीटा। साथियों ने युवक के हाथ-पैर पकड़ लिया और लडके ने चाकू से युवक का गला रेत दिया। महिला युवक को लहूलुहान हालत में जेपी अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को नादरा बस स्टैंड के पास से हिरासत में ले लिया है।