विपक्ष की महाबैठक का ये निकला नतीजा, अमित शाह का तंज
अगले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष का महाकुंभ हो रहा है। राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव समेत 15 से ज्यादा विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता इसमें शामिल हो रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उनके आवास पर ये बैठक हो रही है।
बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी पार्टियों को एकसाथ लेकर चलने की जिम्मेदारी नीतीश कुमार को सौंपी गई है।सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार को विपक्षी एकता का संयोजक बनाया जाएगा। एक तरह जहां पूरा विपक्ष एकता की बात कर रहे हैं वहीं तेलंगाना के सीएम टी आर रामाराव ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल लिया हैं उन्होंने कहा कि जिस बैठक में कांग्रेस मौजूद है उस बैठक में हम नहीं रह सकते। वहीं विपक्ष की बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है उन्होंने इस बैठक को फ़ोटो सेशन बताया है।