पड़ोसी दुकानदार ने ही करवाई थी मैकेनिक से लूटपाट और मारपीट

- पडोसी दुकानदार ने वारदात को अंजाम देने 6 हजार रूपए में हायर किए थे 3 बदमाश
भोपाल। 10 दिन पहले खजूरी थाना क्षेत्र में मैकेनिक से लूटपाट के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मैकेनिक के साथ मारपीट कर नगदी और मोबाइल लूटने वाले आरोपियों को पड़ोसी दुकानदार ने ही 6 हजार रूपए में हायर किया था । शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल, नगदी और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है।
पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय इकबाल खान पिता सलीम खान ग्राम तूमड़ा में रहता है। इकबाल मैकेनिक है और बरखेडा सालम में दुकान संचालित करते हैं। 12 जुलाई को रात 8 बजे वह दुकान बंद कर बाइक से अपने घर तूमडा जा रहा था तभी रास्ते में नीलबड तिराहे बरखेडा सालम रोड के पास तीन युवकों ने मारपीट कर उसका मोबाइल और 10 हजार रूपए लूट लिए थे।
व्यापार में घाटा देख बनाया था लूट का प्लान
इकबाल की दुकान के पास ही बरखेडा सालम निवासी अरविंद विशवकर्मा का भी टू-व्हीलर सर्विस सेंटर है। इकबाल खान की दुकान बहुत अधिक चलती है जिस कारण अरविंद को व्यापार में अधिक नुकसान दिख रहा था। उसने ईर्ष्या रखते हुए मारपीट कर लूटपाट की योजना बनाई थी। उसने अपने साथी विष्णु बंजारा के माध्यम से भोपाल से 6 हजार रूपये में 3 बदमाशो को हायर किया था। पुलिस ने अरविंद विशवकर्मा, विष्णु बंजारा, राहुल, अंकित राजपूत और संजय कुर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।