मैच गुजरात में चल रहा और राहुल गांधी महाराष्ट्र में बल्ला घुमा रहे हैं : CM शिवराज का तंज
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज गुजरात के चुनावी दौरे पर रहे। जहां उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि मैं मध्यप्रदेश की धरती से आया हूं। नर्मदा जी गुजरात और मध्यप्रदेश को जोड़ती है। नरेंद्र भाई सिर्फ भाई नहीं हैं, भागीरथ बन गए हैं। चौहान मोरबी में भाजपा प्रत्याशी कांतिलाल अमृतिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को आडे हाथ लेते हुए कहा कि गुजरात में मैच चल रहा है, लेकिन राहुल गांधी महाराष्ट्र में बल्ला भांज रहे हैं। कांग्रेस के काले कारनामे गिनाते हुए सीएम ने कहा कि, गुजरात को बदनाम करने का काम कांग्रेस ने किया।
कांग्रेस ने देश को बदनाम किया…
कांग्रेस ने कर्जमाफ़ी का वादा मध्यप्रदेश में भी किया था। लेकिन सवा साल में ही हाहाकार मच गया। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में फ्री देने का एलान किया था, लेकिन आज तक इन दोनों राज्यों की जनता को कुछ भी फ्री नहीं मिला। ऐसे में गुजरात के लोगों को समझना होगा कि भले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सबकुछ फ्री देने का झांसा दे, लेकिन जनता को अपने विवेक का इस्तेमाल करना है। इस दौरान शिवराज जी ने कहा कि जो कांग्रेस पहले कहती थी कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। आज वो लोग सुन ले कि जनवरी 2024 में भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा सीएम शिवराज ने केजरीवाल को घेरते हए कहा कि वो पलटूराम हैं। कांग्रेस तो यहाँ रिजेक्टेड माल से काम चला रही है, यहाँ उनके पास कोई उम्मीदवार ही नहीं है। ये कांग्रेस के लोग सपने बहुत दिखाएंगे। केजरीवाल ईमानदारी की बात करता है, एक मंत्री उनका जेल में है और एक जेल के मुहाने पर खड़ा है।
कांग्रेस की पहचान- क्राइम, करप्शन और कमीशन…
सीएम शिवराज ने मोरबी में अपनी चुनावी सभा में कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तो दुनिया में भारत का कोई मान-सम्मान ही नहीं था। प्रधानमंत्री उस समय मौनी बाबा थे। जो करते थे, माँ-बेटे करते थे। राहुल बाबा प्रधानमंत्री के सामने कागज फाड़ते थे। देश की कोई इज्जत नहीं थी। आज जब दुनिया में कहीं जाते हैं, तो कहते हुए गर्व होता है कि नरेंद्र भाई ने एक शक्तिशाली, वैभवशाली, गौरवशाली, सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण किया है। रूस और यूक्रेन के युद्ध के दौरान जब तिरंगा लेकर भारत के बच्चे निकले तो, युद्ध रोककर उन्हें जाने दिया गया, नरेंद्र भाई आज दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं। नरेंद्र भाई ने नया इतिहास रचा है। देश में पहले चर्चा होती थी कि कश्मीर में धारा 370 कभी नहीं हटेगी, नरेंद्र भाई ने एक झटके में धारा 370 हटा दी। मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई है। राम मंदिर के बारे में भी कांग्रेसी मजाक उड़ाते थे। आज भगवान राम का भव्य मंदिर भी बन रहा है।
गुजरात में तीन महापुरुष- गांधी, पटेल और मोदी
सीएम शिवराज ने कहा कि गुजरात ने तीन महापुरुष दिए हैं, जिन्होंने दुनिया को नई दिशा दी। पहले हैं महात्मा गांधी, जिन्होंने विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश दिया, दूसरे हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल, जिन्होंने आजादी के बाद साढ़े पाँच सौ से ज्यादा रियासतों को मिलाकर भारत का एकीकरण किया, तीसरे हैं नरेंद्र भाई मोदी, जिन्होंने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। भारत को ईश्वर का वरदान हैं पीएम मोदी। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि एक नरेंद्र (स्वामी विवेकानंद) थे, जिनका कहना था कि अंधे देख नहीं सकते, बहरे सुन नहीं सकते, लेकिन मैं देख रहा हूँ कि भारत माता अंगड़ाई ले रही है और विश्वगुरु के पद पर अधिष्ठित हो रही है। एक नरेंद्र ने कहा था और उसे दूसरे नरेंद्र (नरेंद्र मोदी) पूरा कर रहे हैं।
आज गुजरात खुश है…
अपने चुनावी भाषण के दौरान सीएम ने कहा कि गुजरात नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में खुश है क्योंकि 181 अभयम हेल्पलाइन से यहां के भाई-बहन सुरक्षित हैं, अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति है । गुजरात खुश है क्योंकि मां नर्मदा का पानी आखिरी कोने तक पहुंच रहा है। गुजरात खुश है क्योंकि गुजरात पावर जेनरेशन और स्वच्छता सर्वे में देश में दूसरे स्थान पर है। गुजरात खुश है क्योंकि गुजरात देश में सोलर पावर पॉलिसी बनाने वाला पहला राज्य है। सीएम शिवराज ने कहा कि मेरा आपसे अनुरोध है कि घर-घर जाइए, अलख जगाइए और भाजपा को भारी मतों से जिताइए।