खजुराहो में 22 से 25 फरवरी तक होगी जी-20 Culture Working Group की पहली बैठक : श्रीमती लिली पांडेय

छतरपुर। छतरपुर जिले के ऐतिहासिक नगर खजुराहो में 22 से 25 फरवरी तक जी20 Culture Working Group की पहली बैठक का आयोजन किया जा रहा है।जी-20 की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम”- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ है। यह बात श्रीमती लिली पांडेय, संयुक्त सचिव, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने छतरपुर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि संस्कृति मंत्रालय ने भारत की जी-20 की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” से प्रेरित सांस्कृतिक परियोजनाओं का एक मजबूत कार्यक्रम विकसित किया है।भारत का जी-20 संस्कृति ट्रैक ‘Culture for LiFE’ के विचार पर आधारित है- यानी निरंतर जीवन के लिए एक अभियान के तौर पर पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली। श्रीमती पांडेय ने कहा कि जी-20 देशों के लगभग 125 सदस्य़ इस बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। Culture Working Group की चार बैठकें होंगी। पहली खजुराहो, दूसरी भुवनेश्वर, तीसरी हम्पी में और चौथी बैठक वाराणसी में होगी।
श्रीमती पांडेय ने कहा कि पहले दिन 22 फरवरी को एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है जिसका उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार और केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमति मीनाक्षी लेखी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खजुराहो में आयोजित प्रदर्शनी के लिए थीम है- “सांस्कृतिक संपदा का संरक्षण और बहाली। ये प्रदर्शनी लोगों के लिए 25 फरवरी से 28 फरवरी तक खुलेगी। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण विदेशों से वापस लाइ गई 25 मूर्तियां रहेंगी।
श्रीमती पांडेय ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि प्रतिनिधियों के लिए खजुराहो नृत्य महोत्सव सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मप्र का मशहूर मैहर बैंड की प्रस्तुति, देश के जानेमाने वॉयलिन ब्रदर्स भी मेहमानों के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले प्रतिनिधि पश्चिमी समूह के मंदिरों का भी दौरा करेंगे, जो यूनेस्को की World Heritage site में शामिल है। साथ ही मेहमानो को आदिवर्त संग्रहालय के भ्रमण के लिए भी ले जाया जाएगा। श्रीमती पांडेय ने कहा कि हमारे अतिथि अंतिम दिन मप्र और बुंदेलखंड के मशहूर पन्ना टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी लुत्भ भी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों के लिए बुंदेलखंड के मशहूर बरेदी, नौरता, राई जैसे नृत्य आकृषण का केंद्र होंगे। श्रीमती पांडेय ने कहा कि मुझे आशा है संस्कृति के क्षेत्र में ये बैठक मील का पत्थर साबित होगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us