2 साल से फरार चल रहे मादक पदार्थ तस्कर को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
- आरोपी गिरफ्तारी से बचने होशंगाबाद, हरदा, खंडवा में काट रहा था फरारी
भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर शहर के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। वहीं गौतम नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस लंबे समय से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी।
पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी तलैया निवासी 28 वर्षीय बिरमा संकत शाधू वासवानी कॉलेज के सामने बैरागढ़ में कही भागने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा से गांजा और चरस लाकर शहर में सप्लाई करता था। आरोपी ने कुछ दिन पहले ही 1 किलो चरस माया कुचबंदिया और रवि उर्फ सोनू लोधी को बेची थी।
किराए के मकान में छिपा रखी थी चरस
पुलिस ने आरोपी बिरमा के बैरागढ़ स्थित किराए के मकान से 1.150 किलो चरस बरामद की। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए खण्डवा, इन्दौर, हरदा, होशंगाबाद समेत कई जिलो में नाम बदल कर फरारी काट रहा था।